CPCT बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं और बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होते हैं। इसी तरह, CPCT भी एक कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा है, जिसका आयोजन मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology) द्वारा किया जाता है
CPCT परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को कंप्यूटर के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए।

हम सब लोग लाखो की संख्या में नौकरी के पदों के लिए करोडो आवेदन करते है और इनमे से बहुत से लोग होते है जिनको फुल फॉर्म नहीं पता होती है आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे CPCT की। जिसमे हम जानेगे CPCT की फुल फॉर्म क्या होती है इसके बारे और इसमें शामिल होने के लिए क्या योग्यता की आवशयकता होती है।
- यदि आप MP में Gov. Job के इच्छुक हैं तो आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरुरी है मध्यप्रदेश में कोई भी सरकारी नौकरी करने के लिए आपको सीपीसीटी सर्टिफिकेशन (CPCT Certification in Hindi) की आवश्यकता होगी। यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसमे पास होने पर आपको एक सरकार के द्व्रारा प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस टेस्ट को सफलतापूर्वक क्लियर करने के बाद उम्मीदवार को एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा और साथ ही उसको एक स्कोर कार्ड भी मिलेगा जो दो साल के लिए मान्य रहेगा।
- कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षण (Computer Proficiency Certification Test) एप्लाइड में उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होता है।
- यदि आप भी मध्यप्रदेश CPCT परीक्षा (Madhya Pradesh CPCT Hindi me) के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और मध्यप्रदेश सीपीसीटी टेस्ट 2022 (Madhya Pradesh CPCT 2022 in Hindi) के बारे में पूर्ण विवरण जानें।
What is CPCT full form? | सीपीसीटी का फुल फॉर्म:
यदि आप किसी सरकारी नौकरी की एग्जाम देने के लिए जा रहे है तो आपको CPCT की फॉर्म को जानना आवश्यक है ताकि आपका उत्तर सही हो चलिए हम बात करते है CPCT की फुल फॉर्म की
- CPCT: – Computer Proficiency Certification Test
- CPCT फुल फॉर्म इन हिंदी:-कप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण
सीपीसीटी CPCT क्या है?
CPCT एक प्रकार का टेस्ट है। यह परीक्षा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए आयोजित की जाती है। जो सभी प्रकार के सरकारी कार्यालयों में मांगो के अनुसार विभिन्न प्रकार के पदों की भर्ती करवाई जाती है।
यदि आप DPIP द्वारा आयोजित हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा करवाई जाती है। इसके आप को CPCT का प्रमाण पत्र दिया है।
CPCT एक प्रकार का टेस्ट है। यह परीक्षा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए आयोजित की जाती है। जो सभी प्रकार के सरकारी कार्यालयों में मांगो के अनुसार विभिन्न प्रकार के पदों की भर्ती करवाई जाती है।
यदि आप DPIP द्वारा आयोजित हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा करवाई जाती है। इसके आप को CPCT का प्रमाण पत्र दिया है। और सरकार के द्वारा इससे सम्बंधित विभिन्न प्रकार के पदों की भर्ती की जाती है और वे पद निम्न प्रकार से है।
- Data Entry Operator
- Computer Operator
- Grade-3 Assistant
- Steno Speaker
- Hindi Typist
- English Typist
मध्यप्रदेश सीपीसीटी टेस्ट 2022 अवलोकन | MP CPCT Exam Overview
किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले आपको सलह दी जाती है की नीचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी देखे।
परीक्षा आयोजक निकाय | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, मप्र सरकार |
शैक्षिक योग्यता | 12वीं कक्षा / 10वीं+पॉलिटेक्निक डिप्लोमा |
आधिकारिक वेबसाइट | CPCT Official Website |
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 5 फरवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 16 फरवरी 2022 |
परीक्षा तिथि | 4, 5 और 6 मार्च 2022 |
स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि | सूचित किया जाएगा |
MP CPCT Apply Online | मध्यप्रदेश सीपीसीटी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?:
CPCT परीक्षा साल में 6 बार आयोजित की जाती है यानि यह परीक्षा हर 2 महीने के बाद आयोजित की जाती है और इसमें शमिल होने के लिए सीपीसीटी CPCT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है, और इसके साथ ही कुछ दिनों के बाद इसका एडमिट कार्ड दिया जाता है तो हम पहले जान ले की CPCT का फॉर्म कैसे भरा जाए।
- चरण 1: MP CPCT की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cpct.mp.gov.in पर जाना होगा या आप यहाँ पर क्लिक करके भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है
- चरण 2: अब आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3: सभी आवश्यक विवरण को सावधानिपूर्वक भरें और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें
- चरण 4: ऑनलाइन बैंकिंग और UPI, क्रेडिट, डेबिट,के जरिए 660 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- चरण 5: भरे हुए विवरणों को चेक करके आवेदन पत्र जमा करें।
- चरण 6: एप्लीकेशन की एक प्रति प्रिंट कर के अपने पास रखें।
Note:- MP CPCT Application Fee: रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क – 660 रुपए (सभी श्रेणी के छात्रों के लिए
MP CPCT Exam Eligibility Criteria:
सभी प्रकार की परीक्षाओ में एक योग्यता होती है उसके अनुसार ही परीक्षा में शामिल किया जाता है इसलिए CPCT की एग्जाम में क्या –क्या योग्यता होना आवशयक है?
आयु सीमा
आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके ऊपर की आयु के अभ्यर्थी ही इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
CPCT परीक्षा (CPCT Exam in Hindi) के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी शैक्षिक स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आवेदनकर्ता को कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, लेकिन यदि कैंडिडेट ने 10वीं के साथ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स किया है, तो वो भी इस परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे।
राष्ट्रीयता
आवेदनकर्ता को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
MP CPCT को पास करने के बाद दी जाने वाले नौकरी के प्रकार:
MP CPCT Test पास करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाली नौकरियों के तहत कार्यालयों और विभागों में निम्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा
- ऑफिस असिस्टेंट
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- क्लर्क
- स्टेनोग्राफर
- इंग्लिश टाइपिस्ट
- हिंदी टाइपिस्ट
MP CPCT Exam Pattern in Hindi
MP CPCT Exam ऑनलाइन कंप्यूटर के आधार पर आयोजित की जाती है जो दो भागों में आयोजित की जाती है।
- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
- टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी और हिंदी)
पहले 75 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसको हल करने के लिए उम्मीदवारों को 75 मिनट का समय दिया जाता है और यह सफल होता है। प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 50% अंक यानि 38 अंक प्राप्त करने होते हैं और दूसरे भाग में उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग देनी होती है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय मिलता है।
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
- कंप्यूटर सिस्टम से परिचित
- बुनियादी कंप्यूटर संचालन का ज्ञान
- सामान्य आईटी कौशल में प्रवीणता
- समझबूझ कर पढ़ना
- गणितीय और तर्क योग्यता
- सामान्य जागरूकता
टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी और हिंदी):
- परीक्षा का दूसरा चरण हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग टेस्ट होगा।
- अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग टेस्ट 15 मिनट के लिए होगा।
- टाइपिंग टेस्ट में निर्देशों को पढ़ने और भाषाओं के बीच स्विच करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
- हिंदी टाइपिंग टेस्ट को समझने के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।
- हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
- परीक्षण के दोनों चरणों की समय अवधि 130 मिनट होगी।
MP CPCT Syllabus in Hindi:
इसमें सभी सब्जेक्ट्स के लिए अलग-अलग टॉपिक है उसके अनुसार MP CPCT का सिलेबस नीचे दिया हुआ है।
कंप्यूटर दक्षता | कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इनपुट डिवाइस आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर लैंग्वेज बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और सुरक्षा अवधारणाओं फाइल मैनेजमेंट वर्ड प्रोसेसिंग स्किल न्यूमेरिक स्किल्स इंटरनेट स्किल्स |
जनरल अवेयरनेस (GK) | भारतीय इतिहास भारतीय भूगोल भारतीय अर्थव्यवस्था भारतीय संविधान विज्ञान और प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड / जनरल मेन्टल एबिलिटी और रीजनिंग | संख्या प्रणाली दशमलव संख्या श्रृंखला अर्थमेटिक प्रतिशत लाभ और हानि छूट चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात और समानुपात समय, कार्य और दूरी क्षेत्रमिति 2डी वर्बल और लॉजिकल रीजनिंग विश्लेषण और निर्णय निर्णय लेना दृश्य स्मृति भेदभाव अवलोकन संबंध समानताएँ |
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन | इंग्लिश/हिंदी अपठित खंड संबंधों को पहचानना विचारों की व्याख्या या खंड का सार समझाना |
- Computer 110+ General Awareness(Full Forms) Questions Most Important
- Computer Full Form: Computer Definition in Hindi Computer ka Avishkar Kisne Kiya: विभिन्न पीढ़ियाँ, या Computer क्या है?
- Computer GK In Hindi – Computer Question Answer in Hindi
- How Many Keys in Keyboard? Computer Keyboard Me Kitne Button Hote Hai?
- Computer Basics in Hindi : What Is an Output Device? Types of Output Device