SSC ki Taiyari Kaise Kare: एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करे

SSC KI TAIYARI KAISE KARE: आज के युग में पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है पहले के समय में गवर्मेंट जॉब्स को कोई नही पूछता था। उस जमाने में हर कोई प्राइवेट ही करना चाहता था लेकिन आज के ज़माने में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है क्योंकि इसकी प्राइवेट जॉब के मुकाबले गवर्मेंट जॉब की वैल्यू अधिक है। इसके साथ आज के समय कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है।

SSC KI TAIYARI KAISE KARE
SSC KI TAIYARI KAISE KARE

इसके साथ ही Exam competition के साथ इनकी प्रॉसेस भी बढ़ गयी है। आज के जामने में SSC की एग्जाम के लिए लाखो लोग फॉर्म भरते है। और उसमे से कुछ लोग ही पास हो पाते है। क्योंकि बहुत से बच्चो का पढ़ने का तरीका सही नहीं होता है या किसी अन्य कारण से एग्जाम में सफल पाते है।

उनको एग्जाम की प्रिपरेशन को नहीं पाते है इस लेख में हम बात करेंगे की आप किस प्रकार एसएससी की तैयारी (How to prepare for ssc exam tips in hindi) कर सकते है। आज हम जानेगे की हाउ टू प्रेपरेर फॉर एसएससी एग्जाम टिप्स इन हिंदी और एसएससी की एग्जाम क्या है।

SSC का गठन:

भारत सरकार के द्वारा एसएससी का गठन 1975 ईस्वी में 4 नवंबर को अधीनस्थ सेवा आयोग के नाम से किया गया था। जिसे अंग्रेजी में subordinate service commission कहां जाता था। फिर इसका नाम 26 सितंबर 1977अधीनस्थ सेवा आयोग से बदलकर कर्मचारी चयन आयोग करे दिया गया जिसको शार्ट में SSC  कहाँ जाता है। एसएससी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

SSC का फुल फॉर्म क्या है? (SSC Full Form in Hindi):

SSC FULL FORM:- Staff Selection Commission

SSC FULL FORM IN HINDI:- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन

SSC Exam क्या है ?

एसएससी (SSC) जिसकी फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) है। Staff Selection Commission भारत में एग्जाम करवाता है। SSC केंद्र सरकार का संस्थान है और एग्जाम भी केंद्र सरकार द्वारा आयोजन करवाया जाता है।जो केंद्र सरकार में रिक्त पदों के भर्ती को पूरा करने के लिए अलग – अलग राज्यों में भर्ती करवाता है। जिसमे सीजीएल (CGL) , सीएचऍसएल (CHSL) , स्टेनो (STENO) , जेइ (JE) एसएससी (GD) इत्यादि प्रचलित है इनमे सबसे अधिक CGL और CHSL अधिक पॉपुलर है

SSC CGL (एसएससी सीजीएल):

CGL के फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) है। इसकी एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए। यदि आप स्नातक नहीं है तो आप एग्जाम को नहीं दे सकते है। इसमें आप विभिन्न प्रकार के अप्लाई कर सकते है?

  1. Inspector Income Tax (इन्स्पेक्टर आयकर) 
  2. Inspector Examiner (इन्स्पेक्टर परीक्षक )
  3. Assistant Audit Officer (सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी)
  4. Assistant Enforcement Officer (सहायक प्रवर्तन अधिकारी)
  5. Inspector Central Excises (इंस्पेक्टर केंद्रीय उत्पाद शुल्क)
  6. Assistant Ministry of Railway (सहायक रेल मंत्रालय)
  7. Assistant in Ministry of External Affairs (विदेश मंत्रालय में सहायक)
  8. Assistant in Central Vigilance Commission (केंद्रीय सतर्कता आयोग में सहायक)

CHSL (सीएचऍसएल):

CHSLका फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level Examination (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा) है। इस एग्जाम को 12th पास करने के बाद भी दिया जा सकता है। अगर आप 12th के बाद नौकरी करना चाहते है तो आप इसकी तैयारी कर एग्जाम दे सकते है। CHSL में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, कोर्ट क्लर्क और पोस्टल / सॉर्टिंग असिस्टेंट अलग – अलग पदों की तैयारी कर सकते है।

  1. Steno
  2. JE (Junior Engineer)
  3. CAPF (Central Armed Police Forces)
  4. JHT (Junior Hindi Translators)

1 Steno / Stenographers:

यदि आप लिखने के शौकीन हो तो यह जॉब आपके लिए सबसे बेस्ट है।

2 JE (Junior Engineer)

जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कम से कम 10th Pass होना चाहिए। इसके बाद आपको पॉलीटेक्निक जूनियर इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है। ये 3 साल का कोर्स होता है।

3 CAPF (Central Armed Police Forces):

अगर आप फाॅर्स में जाने का सपना रखते है तो यह आपके लिए बेस्ट है। इसमें आप Inspector, Sub Inspector बन सकते है।

4 JHT (Junior Hindi Translators)

इसमें आपको हिंदी में ट्रांसलेट करना आना चाहिए इसके आपकी इंग्लिश मजबूत होनी जरूरी है।

SSC ki Taiyari Kaise Kare (एसएससी की तैयारी कैसे करे):

क्या आपको पता है एग्जाम कभी हार्ड नहीं होती बीएस पढाई करने का तरीका ही गलत होता है जिसके कारण एसएससी की एग्जाम में सफल नहीं हो पाते है एसएससी की एग्जाम के लिए बहुत से स्टूडेंट्स बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट में हजारो रूपये खर्च कर देते है फिर भी कोई फायदा नहीं होता है एग्जाम पास करने के लिए कुछ नियमो और तरीको से चलना पढता है तब जाकर एसएससी की एग्जाम क्लियर हो पाती है। और इसके बारे में हम बात करेंगे की कैसे एसएससी एग्जाम (SSC Exam) तैयारी करे.

एग्जाम के सिलेबस या फॉर्मेट को समझे:

यदि आप एसएससी की एग्जाम को क्लियर करना चाहते है तो आप सबसे पहले उसका सिलेबस समझे क्योंकि एग्जाम के लिए उसका सिलेबस का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण है बहुत से स्टूडेंट्स बिना एग्जाम के सिलेबस को समझे एग्जाम की तैयारी करने के लिए बैठे जाते है। जिससे वे लोग अनचाहे टॉपिक्स के बारे में पढ़ लेते है जिनकी उनको कोई जरुरत नहीं होती है और आपने बहुत सारा समय खराब कर लेते है। और जिनकी जरुरत होती है उन टॉपिक्स को नहीं पढ़ पाते है। इसलिए आप इस एग्जाम के फॉर्मेट और सिलेबस के बारे में पूरा क्लियर होना चाहिए।

क्या करे?

  1. ध्यानपूर्वक सिलेबस पढ़े।
  2. उसके नोट्स बनाये।

सिलेबस को पढ़कर टाइम टेबल बनाये:

हमें किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए हमें अच्छे से पढना होता है उसके लिए आपको टाईम टेबल बनाना चाहिए क्योंकि किसी भी चीज़ को करने के लिए टाइम मैनजमेंट करना बहुत ही जरूरी है और हर विषय को फिक्स समय देने की आवश्यकता होती है। आप टाइम टेबल आपने हिसाब से सेट करे ताकि आप अपने जरूरी कार्यो को भी समय पर खत्म कर सके। और आप समय पर अपने टाइम टेबल को फॉलो कर सकते है

क्या करे?

  1. हर सब्जेक्ट को रोजाना के हिसाब से टॉपिक वाइज पढ़े
  2. टाइम टेबल को फॉलो करे
  3. भर्मित ना हो और धैर्य से पढ़े।

रोजाना न्यूज़पेपर रीड करे:

SSC की एग्जाम को क्लियर करने के लिए न्यूज़ पेपर अपना अलग ही रोल रखते है क्योकि आपके करंट अफेर्स के प्रश्नो को पूर्ण करने में मदद करता है इसलिए करंट अफेयर्स के लिए मेरा सुझाव है कि आप मासिक पत्रिकाओं को देखें और उसमें मौजूद तथ्यों को याद रखें।

आप इसके लिए ऐप्स और साइटों से भी मदद ले सकते हैं, वे आपके लिए उस सामग्री को व्यवस्थित करके काम करते हैं। साथ ही आप इम्पोर्टेन्ट जानकारियों को पेपर से कट करके अलग रख सकते है जो आपको एग्जाम के समय में REVICE करने के लिए काम में आएगा।

क्या करे?

  1. रोजाना क्वालिटी की न्यूज़ पढ़े।
  2. इसके लिए आप इंटनेट से कहते हुए आर्टिकल भी पढ़े सकते  साथ ही आप इनमे DAILY QUIZ भी कर सकते है।
  3. आप वार्षिक मैगजीन भी पढ़े सकते है।

कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देवे:

अगर आप 3 सब्जेक्ट में अच्छे है और आपका कोई एक सब्जेक्ट कमजोर है तो वो एक सब्जेक्ट ही आपको परीक्षा में सफल होने से रोक सकता हैं इसलिए आपके सभी विषय सामान रूप से अच्छे होना आवश्यक है आप उस सब्जेक्ट के लिए अलग से टाइम टेबल के अनुसार पढ़े ताकि  सब्जेक्ट में अच्छे नंबर हासिल हो सके।

क्या करे?

  1. इसके लिए आप अलग से टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करे
  2. विशेष प्रकार से सब्जेक्ट पर ध्यान दे।
  3. उस सब्जेक्ट में छोटी – छोटी पर चीजों पर अधिक ध्यान दे
  4. इसके लिए आप इंटनेट की मदद लेर सकते है।

Mock Test प्रैक्टिस करे:

Mock Test प्रैक्टिस करना आवश्यक क्योंकि Mock Test से ही पता चल सकता है की आपकी किंतनी क्या तैयारी है मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करने से आपको ये आईडिया हो जायेगा की एसएससी एग्जाम (SSC Exam) में किस तरह के क्वेश्चन आयेंगे.और यहाँ आपको परीक्षा की लिए मजबूत बनाएगी इसके लिए आपके टाइम टेबल में इसके लिए अलग से टाइम ऐड करे

क्या करे?

  1. इंटनेट का पूरा उपयोग ले इस पर बहुत सी वेबसाइट पर फ्री मॉक टेस्ट उपलब्ध करवाती है। साथ में ऑफलाइन Mock टेस्ट भी ले सकते है
  2. अगर आपका मन है तो आप इसको फ्री टाइम में कर सकते है।

स्ट्रेस फ्री रहे / फ़ीट रहे:

कहते है की पहला सुख निरोगी काया है इसलिए सबसे पहले आप अपने आपको फ़ीट रखे ताकि आप अच्छी पढाई करे सके पढाई को शुरू करने से पहली आपको मानशिक और शारीरिक रूप से फ़ीट होना जरुरी है

अपनी एग्जाम के तैयारी को अच्छे से पूर्ण कर सके यदि आप मानशिक और शारीरिक रूप से सही नहीं रहोगे तो अपनी एग्जाम की तैयारी अच्छे से सके

क्या करे?

  1. मॉर्निंग मे जल्दी उठे और  और जल्दी सोये
  2. लेट नाईट तक पढाई ना करे इसकी जगह आप जल्दी उठकर पढाई कर सकते है।
  3. नियमित व्यायाम करे
  4. अच्छा खाए और पर्याप्त नींद ले

2 thoughts on “SSC ki Taiyari Kaise Kare: एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top