Surya Shabd Roop in Sanskrit – सूर्य शब्द रूप (अजन्त अकारांत पुल्लिंग)

Surya Shabd Roop in Sanskrit – सूर्य शब्द अजन्त (अकारांत) पुल्लिंग संज्ञा शब्द है। सभी पुल्लिंग संज्ञाओ के रूप इसी प्रकार बनाते है जैसे- छात्र, शिष्य, लोक, ईश्वर ,देव,  मानव,बालक, राम, वृक्ष, सुर, गज, अश्व, दिवस, ब्राह्मण, आदि। सूर्य शब्द रूप: के आधार पर शब्द के निम्नलिखित 4भेद हैं- संस्कृत भाषा के शब्द तत्सम कहलाते हैं। जैसे-अग्नि, क्षेत्र, वायु, ऊपर, रात्रि, सूर्य आदि। जो शब्द रूप बदलने के कोणार्क सूर्य मन्दिर भारत में उड़ीसा राज्य में जगन्नाथ पुरी से किमी उत्तर-पूर्व में कोणार्क नामक शहर में प्रतिष्ठित है। यह भारतवर्ष के चुनिन्दा सूर्य मन्दिरों है।

Surya Shabd Roop
Surya Shabd Roop

सूर्य शब्द के रूप सातों विभक्ति में – Surya Shabd Roop in Sanskrit

सूर्य शब्द के रूप सातों विभक्ति में एवं तीनों वचनों में नीचे दिये गये हैं:

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमासूर्यःसूर्यौसूर्याः
द्वितीयासूर्यम्सूर्यौसूर्यान्
तृतीयासूर्येणसूर्याभ्याम्सूर्यैः
चतुर्थीसूर्यायसूर्याभ्याम्सूर्येभ्यः
पंचमीसूर्यात् / सूर्याद्सूर्याभ्याम्सूर्येभ्यः
षष्ठीसूर्यस्यसूर्ययोःसूर्याणाम्
सप्तमीसूर्येसूर्ययोःसूर्येषु
सम्बोधनहे सूर्य!हे सूर्यौ!हे सूर्याः!

आशा करता हूँ की आपको इस लेख से सूर्य शब्द का रूप समझ में आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हमारी टीम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *