आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

IAS Officer Kaise Bane:- हेलो दोस्तों” सभी लोगो को किसी न किसी फीड में जाना के लिए इच्छुक है। कुछ लोगो का सपना डॉक्टर और कुछ लोग इंजीनियर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहते है। और कुछ लोग UPSC में IAS Officer में बनना चाहते है। इसके लिए वे दिन – रात स्टडी करते है लेकिन आपको पता है की IAS Officer बनने के केवल स्टडी ही काफी नहीं है IAS Officer बनने के लिए Smart Study करना जरुरी है। और साथ ही व्यवारिक ज्ञान की जानकारी होना भी आवश्यक है।
आज की लेख बातएंगे की IAS बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है? IAS Officer कैसे बने ?

ias kaise bane

IAS ki Full Form Kya Hoti hai

  • I  =Indian
  • A  = Administrative
  • S  =  Service

IAS Full Form In Hindi:-

  •  I  =Indian भारतीय
  • A  = Administrative प्रशासनिक
  • S  =  Service सेवा

 IAS Officer कैसे बनें? (How to become an IAS officer):-

इस सवाल जवाब है की UPSC IAS Officer परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद। हर साल संघ लोक सेवा आयोग इसकी एग्जाम करवाता है और हजारो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होते है जिसमे बहुत कम स्टूडेंट ही परीक्षा को पास कर अगली परीक्षा में शामिल हो पाते है इससे आपको अंदाज हो गया होगा की एग्जाम में कितना Competition है।

बहुत ही कम स्टूडेंट्स ही साक्षात्कार (Interview) में जा पाते है। हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा IAS अधिकारियों, IPS अधिकारियों, IFS अधिकारियों आदि के रूप में उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।

12th पास करे:-

आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी स्ट्रीम (Stream) 12th पास करे चाहे वो साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) हो या फिर आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट हो।

Graduation करे किसी भी सब्जेक्ट से?

आप चाहे तो 12th के बाद Engineering भी कर सकते है। UPSC में जाने के लिया या उसमे फॉर्म अप्लाई कर करने के लिए pursuing graduation होना आवश्यक है।\

अब UPSC एग्जाम के लिए FORM अप्लाई करे

यदि आपकी ग्रेजुएशन हो गयी है या आप Last Year में हो तो आप इस परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म अप्लाई सकते है। आपको फॉर्म में सही – सही जानकारी देना आवश्यक है। तो एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरे।इसमें आपको दिए हुए सब्जेक्टस को चुनना पड़ेगा।
UPSC में शामिल होने के लिए आपको तीन मुश्किल परीक्षाओ से गुजरना होगा। जिसमे:-

  • प्रेलिमिनारी एग्जाम (The preliminary exam)
  • मेन एग्जाम (The Main exam)
  • इंटरव्यू (Interview).

Preliminary Exam:-

UPSC में शामिल होने के लिए आपको पहली एग्जाम Preliminary Exam देनी होगी इस एग्जाम में दो पेपर देने होंगे जिनमे ऑब्जेक्टिव सवाल होते है
जिन्हे अंक 200 – 200 निर्धारित किये हुए होते है। Preliminary एग्जाम में पास होने के बाद मैं MAIN एग्जाम को क्लियर करना होगा।

PaperTopicsNo. of QuestionsNature of Exam
Paper I: GS (General Studies)इतिहास, राजनीति, भूगोल, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।100कट-ऑफ के लिए स्कोर पर विचार
Paper-II: GS-II (CSAT)      मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।80क्वालिफाइंग नेचर- CSAT में क्वालिफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 33 फीसदी स्कोर करना होगा।

UPSC Main Exam:-

UPSC सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए, मेन्स पेपर में 9 पेपर होते हैं| यदि आप Preliminary Exam क्लियर कर लेते है तो ही आप इस एग्जाम में शामिल हो सकते है। MAIN Exam थोड़ी Preliminary Exam से मुश्किल होती है।
इस एग्जाम में आपको टॉपिक्स पर essay लिखना होगा अर्थात Written Exam होगी। इसको आधे से भी कम स्टूडेंट्स पास होते है। इसलिए इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको जी-तोड़ मेहनत की होगी। मेन्स पेपर में 9 पेपर होते हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया है। main exam में सभी पेपर 3 hours के होते है जो की UPSC के द्वारा अलॉटेड होता है।

PaperSubjectTotal marksType of PaperNature of paper
Paper ACompulsory Indian language300DescriptiveQualifying
Paper BEnglish300DescriptiveQualifying
Paper IEssay250DescriptiveMerit
Paper-IIGS – I250DescriptiveMerit
Paper IIIGS – II250DescriptiveMerit
Paper IVGS – III250DescriptiveMerit

UPSC Interview

Main Exam में पास होने के बाद आपको interview के लिए बुला जाता है। संघ लोक सेवा आयोग की इंटरव्यू बोर्ड में पाँच सदस्य होते है जो आपके व्यावहारिक और आपके पहनावे को देखता है। और इंटरव्यू बोर्ड के मेंबर आपको प्रश्न पूछकर आपके चरित्र का मूल्यांकन करते है interview करीब 30 मिनट से 50 मिनट होता है।

Eligibility criteria , Age limit , exam attempt limit for IAS Officer in Hindi):-

यूपीएससी परीक्षा पात्रता मानदंड। UPSC परीक्षा पात्रता राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता, आयु, आदि सहित विभिन्न मापदंडों का एक समूह है, जिसे आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अर्हता प्राप्त करनी चाहिए। हमने इस लेख में सभी IAS पात्रता मानदंडों पर चर्चा की है।

UPSC Exam Eligibility 2024 – Age Limit

CategoryAge Limit for UPSCMaximum Number of Attempts
General /OBC326
Economically Weaker Section (EWS)359
SC/ST37Unlimited (Up to age limit)
Persons with Benchmark Disability359
Defence Services Personnel359

UPSC के लिए फॉर्म अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएशन आवश्यक है। उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रवेश पाने के लिए या आईपीएस बनने के लिए, आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा उच्च अंकों के साथ आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को पास करना होगा।
सिविल सेवा परीक्षा (CSE) UPSC द्वारा विभिन्न सेवाओं जैसे IAS, IPS, IFS, IRS आदि में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एक सामान्य परीक्षा है।

UPSC Exam Eligibility 2024 – Educational Qualification

आईएएस पात्रता शर्त के रूप में कोई न्यूनतम योग्यता प्रतिशत नहीं है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित यूपीएससी परीक्षा के लिए यूपीएससी पात्रता शर्तें नीचे दी गई हैं:

  • उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  • अपने अंतिम वर्ष में या परिणाम की प्रतीक्षा में, उम्मीदवार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के लिए भी पात्र हैं।

Nationality:-

अन्य देशों के नागरिक भी कुछ शर्तों के तहत यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आवेदक की राष्ट्रीयता से संबंधित पात्रता मानदंड का उल्लेख पोस्ट-वार किया गया है:

आईएएस और आईपीएस के लिए:-

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
  • अन्य सभी सेवाएं उम्मीदवार होना चाहिए: –
  • भारत का नागरिक, या नेपाल का एक विषय, या भूटान का एक विषय, या एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए आया था।
  • या भारतीय मूल का एक व्यक्ति (PIO) जो पाकिस्तान से पलायन कर गया है, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, इथियोपिया, ज़ैरे और वियतनाम भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा रखते हैं।

IAS अधिकारी द्वारा प्राप्त सुविधाओं:-

सभी राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों के लिए सरकारी परिवहन सुविधा
सब्सिडी सुविधा के साथ सरकारी आवास।
स्थिति और आवश्यकता के आधार पर सुरक्षा और अन्य कर्मचारी।
मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट शुल्क की प्रतिपूर्ति।
सरकारी होटलों या बंगलों में रहने के लिए ड्यूटी के दौरान कोई शुल्क नहीं।
रसोइया, माली आदि सहित घरेलू सहायता प्रदान की जाती है
सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन सुविधा

आदि और भी बहुत सुविधाएं मिलती है

IAS salary

सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, IAS अधिकारियों के वेतन का मूल वेतन रु. 56,100/-.

इसके अलावा, वर्तमान में, कैबिनेट सचिव का वेतन, जो कि सर्वोच्च पद है, जो एक IAS अधिकारी द्वारा धारण किया जा सकता है, 2.5 लाख / माह है।वेतनमान निम्न प्रकार से है।

वेतन स्तरमूल वेतन (INR)वर्षों की संख्याजिला प्रशासनराज्य सचिवालयकेंद्रीय सचिवालय
1056,1001-4उप प्रभागीय न्यायाधीशसचिवसहायक सचिव
1167,7005-8जिला दंडाधिकारीउप सचिव 
1278,8009-12जिला मजिस्ट्रेटसह सचिवउप सचिव
131,18,50013-16जिला मजिस्ट्रेटविशेष सचिव-सह-निदेशकनिदेशक
141,44,20016-24संभागीय आयुक्तसचिव-सह- आयुक्तसह सचिव
151,82,20025-30संभागीय आयुक्तप्रमुख सचिवअपर सचिव
162,05,40030-33 अपर मुख्य सचिव 
172,25,00034-36 प्रमुख शासन सचिवसचिव
182,50,00037 साल से अधिक  भारत के कैबिनेट सचिव

1 thought on “आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top