List of all Presidents of India: List of All Presidents of India 2023

आज के इस लेख में हम बात करेंगे List of all Presidents of India की। भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची (1947-2023): लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का विवरण पूछा जाता है। आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं. भारत के अब तक चुने गए राष्ट्रपतियों की सूची निचे दी गई है जो कि आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगी

List of all Presidents of India

All Presidents of India:

भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल या भारत के राष्ट्रपतियो के बारे में SSC CGL, SSC CPO, SSC MTS, IBPS PO, IBS SO, IBPS SO, IBPS क्लर्क आदि जैसे विभिन्न परीक्षाओं के Polity और Static सामान्य ज्ञान के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक माना जाता है।
1947-2023 तक 14 राष्ट्रपति बने इस लिस्ट में 17 राष्ट्रपति के नाम है। जिनमे 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति बने।

1.डॉ. राजेंद्र प्रसाद26 जनवरी 1950 –13, मई  1962
2.डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1962 – 13 मई 1967
3.डॉ. जाकिर हुसैन13 मई 1967 – 03 मई 1969
4.वराहगिरि वेंकटगिरि (कार्यवाहक राष्ट्रपति)03 मई 1969 –  20 जुलाई 1969
5.मोहम्मद हिदायतुल्लाह (कार्यवाहक राष्ट्रपति)20 जुलाई 1969 – 24 अगस्त 1969
6.वराहगिरि वेंकटगिरि 24 अगस्त 1969 –24 अगस्त 1974
7.फखरुद्दीन अली अहमद24 अगस्त 1974 – 11 फरवरी 1977
8.बासप्पा दनप्पा जत्ती (कार्यवाहक राष्ट्रपति)11 फरवरी 1977 – 25 जुलाई 1977
9.नीलम संजीव रेड्डी25 जुलाई 1977 – 25 जुलाई 1982
10.ज्ञानी जैल सिंह25, जुलाई  1982 – 25 जुलाई 1987
11.रामास्वामी वेंकटरमण25 जुलाई  1987 – 25 जुलाई 1992
12.शंकरदयाल शर्मा25, जुलाई 1992 –25 जुलाई 1997
13.के. आर. नारायणन25, जुलाई 1997 –25 जुलाई 2002
14.ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम25, जुलाई 2002 –25 जुलाई 2007
15.प्रतिभा पाटिल25, जुलाई 2007 –25 जुलाई 2012
16.प्रणब मुखर्जी25, जुलाई 2012 – 25 जुलाई  2017
17.राम नाथ कोविन्द (14वें राष्ट्रपति)25 जुलाई 2017 से 25 जुलाई 2022
18.द्रौपदी मुर्मू (15वें राष्ट्रपति)25 जुलाई 2017 से 25 जुलाई 2022

भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए योग्यता:-

  • वह भारत नागरिक होना आवशयक है।
  • वह व्यक्ति जो 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो |
  • उसे लोक सभा का सदस्य बनने के योग्य होना जरूरी होता है |
  • वह किसी लाभ के पद पर कार्यरत न हो उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मंत्री लाभ के पद नहीं है।
  • उसमें लोकसभा सदस्य बनने की योग्यता हो। 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? (first president of india)

BHARAT KE PRATM RASTRAPATI
भारत के प्रथम राष्ट्रपति

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (जन्म:3 दिसम्बर 1884 – 28 फरवरी 1963) ऐसे व्यक्ति थे जो राष्ट्रपति होने के साथ एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भी थे। ये भारत के राष्ट्रपति  26 जनवरी 1950 से 13, मई  1962 तक रहे थे। 

भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे।

List of all Presidents of India
भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (जन्म: 5 सितंबर 1888; मृत्यु:17 अप्रैल, 1975) भारत के भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 – 1962) और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जन्मदिन के उपलक्ष पर 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस भी बनाया जाता है।

भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे?

BAHRAT KE TESARE RATRAPATI
भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन

डॉ. जाकिर हुसैन (जन्म:8 फरवरी, 1897 – मृत्यु: 3 मई, 1969) भारत के तीसरे राष्ट्रपति रहे और साथ ही आजाद भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति रहे थे।

भारत के चतुर्थ राष्ट्रपति कौन थे?

वराहगिरी वेंकट गिरी / वी वी गिरी
भारत के चतुर्थ राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकट गिरी / वी वी गिरी

वराहगिरी वेंकट गिरी / वी वी गिरी (जन्म:10 अगस्त 1894 – मृत्यु: 24 जून 1980) भारत के राजनेता एवं देश के तीसरे उपराष्ट्रपति तथा चौथे राष्ट्रपति थे। इनका जन्म जन्म ब्रह्मपुर, ओड़िशा में हुआ था। भारत के चतुर्थ राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकट गिरी को 1975 में भारत के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण भारत रत्न से सम्मानित किया गयायह पहले भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे थे। 

भारत के पाँचवे राष्ट्रपति कौन थे?

फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
भारत के पाँचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद

फ़ख़रुद्दीन अली अहमद (जन्म:13 मई 1905 – मृत्यु:1 फ़रवरी 1977) भारत के पाँचवे राष्ट्रपति रहे। फ़ख़रुद्दीन अली अहमद दुसरे राष्ट्रपति जिनकी मृत्यु राष्ट्रपति के पद पर ही हो गई थी इनकी मृत्यु के बाद  बी.डी जत्ती को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था.

भारत के छठे राष्ट्रपति कौन थे?

नीलम संजीव रेड्डी
भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी

नीलम संजीव रेड्डी (जन्म:25 जुलाई 1977 – मृत्यु: 25 जुलाई 1982) भारत के छटे नम्बर के राष्ट्रपति बने। नीलम संजीव रेड्डी राष्ट्रपति के उम्मीदवार होते हुए प्रथम बार विफलता प्राप्त हुई और दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए थे।

भारत के साँतवे राष्ट्रपति कौन थे?

ज्ञानी ज़ैल सिंह
भारत के साँतवे राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह

भारत के सातवे नम्बर के राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह (जन्म: 5 मई 1916 – मृत्यु: 25 दिसंबर 1994) थे। भारतीय डाक घर से संबंधी विधेयक पर उन्होंने पहली बार  पॉकेट वीटो का भी प्रयोग किया था। और ये पहले सिख राष्ट्रपति थे।

भारत के आठवें राष्ट्रपति कौन थे?

PRADINT OF INDIA रामस्वामी वेंकटरमण
भारत के आठवें राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण

रामस्वामी वेंकटरमण: (जन्म- 4 दिसम्बर, 1910, – मृत्यु: 27 जनवरी, 2009) भारत के आठवे राष्ट्रपति थे। रामस्वामी. वेंकटरमण 1984 से 1987 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे थे, साथ ही वे वकील भी थे। 

भारत के नौवें राष्ट्रपति कौन थे?

डॉ. शंकर दयाल शर्मा
भारत के नौवें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा

भारत के नौवें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा थे इनका जन्म 19 अगस्त, 1918 –  मृत्यु: 26 दिसंबर, 1999 दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। साथ ही वे राष्ट्रपति बाने से पहले भारत के आठवें उप राष्ट्रपति थे।

भारत के दसवें राष्ट्रपति कौन थे?

के.आर नारायणन
भारत के दसवें राष्ट्रपति के.आर नारायणन

के.आर नारायणन (4 फरवरी 1921- 9 नवंबर 2005) का पूरा नाम कोच्चेरील रामन नारायणन था. स्वतंत्र भारत के अब तक के दसवें और पहले दलित राष्ट्रपति थे 

भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति कौन थे?

एपीजे अब्दुल कलाम
भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम

भारत के ग्यारवे राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (15 अक्टूबर, 1931 – 27 जुलाई 2015) थे जिनका पूरा नाम डॉक्टर अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था। ये पहले व्यक्ति थे जो राष्ट्रपति होने के साथ – साथ एक वैज्ञानिक भी थे। 

भारत के बाहरवें राष्ट्रपति कौन थे?

प्रतिभा देवी सिंह पाटि
भारत के बाहरवें राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटि

श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल: का जन्म 19 दिसंबर 1934 हुआ था। वह राष्ट्रपति बनने से पहले राजस्थान की राज्यपाल रहीं। और सुखोई विमान उड़ाने वाली पहली महिला राष्ट्रपति भी हैं।

भारत के तेरहवें राष्ट्रपति कौन थे?

प्रणव कुमार मुखर्जी
भारत के तेरहवें राष्ट्रपति प्रणव कुमार मुखर्जी

प्रणव कुमार मुखर्जी (11 दिसम्बर 1935, – मृत्यु 31 अगस्त 2020) : प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25, जुलाई 2012 – 25 जुलाई  2017 रहा था। इनको भारत का दूसरा बड़ा 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा असैनिक सम्मान पद्म विभूषण प्रदान किया गया था। और साथ ही इनको भारत रत्न से भी 26 जनवरी 2019 को नवाजा गया था।

भारत के चौदहवें राष्ट्रपति कौन है?

bharat ke 14 ve rastrapati

राम नाथ कोविंद (जन्म 1 October 1945) भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं श्रीमान राम नाथ कोविंद के राजनेता होने के साथ – साथ एक वकील भी है।

भारत के पन्द्रहवें राष्ट्रपति कौन है?

president of india
president of india
  • प्रतिभा पाटिल के बाद यह दूसरी महिला राष्ट्रपति बनी।
  • द्रौपदी मुर्मू उड़ीसा के मयूरभंज से संबंधित हैं।
  • द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी।
  • द्रौपदी मुरमू पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं।
  • Draupadi Murmu Biography [Draupadi Murmu Biography in Hindi]Caste, Age, Husband

भारत के सभी राष्ट्रपति को याद करने की ट्रिक:-

भारत में अब तक 15 राष्ट्रपति बन चुके हैं। उन सभी का नाम ज्ञात करना याद करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए यहां पर हमने एक छोटी-सी ट्रिक बनाई, जिसके माध्यम से आप इन सभी का नाम आसानी से याद रख पाएंगे। यहां पर नीचे Rashtrapati Trick की लाइन लिखी गई है, इसी में सभी राष्ट्रपतियों के नाम के शब्द छिपे हुए हैं

Rashtrapati Short Trick In Hindi

राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेब में, तब रमा शंकर नारायण की कलम से निकली प्रतिभा प्रणव को

Trick :- राजू – डॉ. राजेंद्र प्रसाद, राधा – डॉ राधाकृष्णन, जाकर – जाकिर हुसैन, गिरी – वीवी गिरी, फखरुद्दीन – फखरुद्दीन अली अहमद, रेड्डी – नीलम संजीव रेड्डी, जेब – ज्ञानी जेल सिंह,  रमा – वेंकटरमन, शंकर – डॉ. शंकर दयाल शर्मा, की – के. आर. नारायण, कलम – डॉ. अब्दुल कलाम, प्रतिभा – प्रतिभा पाटिल, प्रणव – प्रणब मुखर्जी, को – रामनाथ कोविंद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top