Good Health Capsule खाने के फायदे और नुकसान, उपयोग

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

Good Health Capsule खाने के फायदे:-दोस्तों आज के इस Blogs में Good Health Capsule क्या है? और साथ ही Good Health Capsule के क्या क्या फायदे व नुकसान होते है। इसका उपयोग क्यों किया जाता है। इसके अलावा Good Health Capsule से जुडी और अन्य सभी जानकारियां बतायेंगे। मैं आशा करता हुँ कि आप इस Blogs को ध्यानपूर्वक  पूरा पढ़े व समझे।

kum kum syrup ke fayde

Good Health Capsule के फायदे उपयोग और नुकसान Benefits and uses of Good Health Capsule

Good Health Capsule क्या है। (What is Good Health Capsule):-

Good Health Capsule का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपको बतादें कि Good Health Capsule एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल सेहत बनाने और weight बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह कैप्सूल Dr. Biswas Pvt. Ltd. Company द्वारा बनाया जाता है। यह पूर्णतः आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों द्वारा बनाया  जाता है। इस कारण Good Health Capsule हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है। यह वजन घटने, शारीरिक कमजोरी, मांसपेशियों में खिंचाव पुरानी बीमारियों भूख ना लगने लीवर या पाचन संबंधी विकारों और एनीमिया से आपकी रक्षा करता है।

Good Health Capsule की संरचना | Good Health Capsule Composition in Hindi:-

Good Health Capsule एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसे आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों द्वारा बनाया  जाता है। तो आइये दोस्तों इसमें कौन-कौन सी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। जो इस प्रकार है:-

क्रमांकसामग्रीमात्रा
1.अश्वगंधा70mg
2.अंनतमूल50mg
3.ब्राह्मी30mg
4.जटामांसी40mg
5.गोखरू30mg
6.आमलकी50mg
7.यष्टिमधु40mg
8.शंखपुष्पी50mg
9.द्राक्ष40mg
10.विरंगा 40mg
11.सतमूली40mg

ये सभी Ayurvedic जड़ी बूटियां है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहती है। इसीलिए इस दवा के इस्तेमाल से आसानी से कोई भी व्यक्ति अपनी सेहत बना सकता है।

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे | Benifits of Good Health Capsule:-

  • पाचन से जुड़ी शिकायतों का समाधान:- दोस्तों Good Health Capsule हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ्य रखता है। आज के समय में गलत खानपान की वजह से हमे पेट से संबंधित कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। जैसे पेट में जलन, पेट दर्द, कब्ज, अपच, गैस आदि। Good Health Capsule हमारे पाचन तंत्र तथा प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में काफी लाभदायक होता है। क्योकि पाचन तंत्र के लिए इसमें एमलिका डाली गई है जो कि पाचन तंत्र की जो समस्याएं होती हैं उनको दूर करने का काम करता है।
  • शारीरिक कमजोरी को दूर करने सहायक:- आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमे थकान जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। रोजाना के कार्यों को करने के लिए जरूरी ऊर्जा की पूर्ति कर यह कैप्सूल शरीर की थकावट को दूर करता है। दोस्तों यदि आपके अंदर ताकत नहीं है तो आपको गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। हमारे शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए भी good health capsule बहुत ही ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है
  • शरीर बनाने या दुबलेपन को दूर करने में सहयोगी:- जो लोग दुबले-पतले है, वे लोग good health capsule का उपयोग कर सकते है। यदि आप काफी दुबले पतले हैं और आप की पर्सनलटी काफी खराब है । ‌‌‌आप खुद को मोटा करना चाहते हैं तो फिर आपको good health capsule का सेवन करना चाहिए। good health capsule आपकी भूख को बढ़ाने का काम करता है। इसके अंदर अश्वगंधा वैगरह का प्रयोग किया जाता है जो कि आपकी मसल्स को बनाने मे काफी मदद करने का काम करते हैं।
  • खून की कमी को दूर करने में मददगार:- दोस्तों Good Health Capsule का नियमित रूप से सेवन करने से हमारे शरीर में खून की कमी दूर होती है। क्योकि हमारे शरीर में खून की कमी होने से एनीमिया बीमारी उत्तपन हो जाती है। एनीमिया कई चीजों के कारण हो सकता है। जिसमें आयरन या अन्य खनिजों की कमी, ल्यूकेमिया या सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारियां और अस्थि मज्जा को नुकसान पहुंचाने वाले कैंसर के उपचार शामिल हैं। खून की कमी के कारण हमारा शरीर बहुत कमजोर हो जाता है। इसलिए आप किसी भी डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन कर सकते है। और शरीर में होने वाली खून की कमी व कमजोरी को दूर किया जा सकता है।
  • त्वचा पर रौनक लाने में सहायक:-दोस्तों Good Health Capsule का नियमित रूप से सेवन करने से हमारे शरीर की बेजुबान व रूखी त्वचा चमकने लगती है। क्योकि इसमें कई प्रकार की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। Good Health Capsule में गोखरू का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि त्वचा का लाल होना, खुजली होना, रुखा होना आदि संक्रमण से बचाव करता है।
  • Immune system को मजबूत करता है:- दोस्तों Good Health Capsule इम्यूनिटी बढ़ाने मे भी काफी उपयोगी होता है। हमारे शरीर में Immune system कमजोर होने पर हमे कई बीमारियों से जूझना पड़ता है। अगर नियमित रूप से good health कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाए तो कुछ ही समय में immunity पावर स्ट्रांग हो जाती है और हमारा शरीर बीमार कम पड़ने लगता है।
  • Good Health Capsule ka fayda ‌‌‌लीवर के लिए उपयोगी:- दोस्तों Good Health Capsule ka fayda ‌‌‌लीवर के लिए बहुत उपयोगी होता है। क्योकि इस कैप्सूल में वे सभी जड़ी-बुटिया शामिल है, जो लिवर और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में उपयोगी साबित होती है। दोस्तों अगर आप पहले से ही लिवर की बीमारी से संबधित किसी दवा का सेवन कर रहे है, तो Good Health Capsule का सेवन किसी डॉक्टर की सलाह पर ही करे।
  • मूत्र समस्याओं को दूर करने का काम करता है Good Health Capsule:- जो लोग मूत्र संबधित बीमारी से ग्रस्त है। वे लोग Good Health Capsule का उपयोग  कर सकते है। क्योकि Good Health Capsule में गोखरू का इस्तेमाल किया जाता है। यह किडनी की सफाई करता है और इसके अंदर मूत्र र्वधक गुण होता है। तथा मूत्र मार्ग के अंदर संक्रमण जैसी समस्यओं को दूर करने मे यह काफी उपयोगी हो सकता है।
  • Good Health Capsule ka fayda आपकी भूख को बढ़ाने का काम करता है:- दोस्तों जिन लोगो को भूख कम लगती है या नहीं लगती उनके लिए Good Health Capsule बहुत उपयोगी होता है। यह आपके मोटापे को बढ़ाने का काम करता है।

गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान | Good Health Capsule Side Effects:-

दोस्तों Good Health कैप्सूल एक Ayurvedic दवा है। इसलिए इसके कोई भी Side Effects के बारे में उल्लेख नहीं है। लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। जो इस प्रकार है:-

  • Good Health कैप्सूल एक Ayurvedic दवा है। इसलिए इसका सेवन करते समय किसी भी प्रकार का नशा और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। अन्यथा इसके साइड इफेक्ट्स शरीर पर देखने को मिल सकते है।
  • Good Health कैप्सूल की DATE Expire हो गई है। तो इसका सेवन नहीं करना चाहिए, अन्यथा इसके साइड इफेक्ट्स शरीर पर देखने को मिल सकते है।
  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से Good Health Capsule का सेवन करने पर इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
  • यदि पहले से ही आप किसी दवा का सेवन कर रहे है, तो आपको डॉक्टर की सलाह से ही सेवन करना चाहिए। अन्यथा इसके साइड इफेक्ट्स शरीर पर देखने को मिल सकते है।
  • Good Health Capsule का सेवन करने के दौरान तेज मसालों का सेवन नहीं करना चाहिए। अन्यथा पेट में जलन हो सकती है।
  • Good health capsule प्रेगनेंसी के दौरान सेवन ना करें। क्योकि यह कैप्सूल शरीर में गर्मी पैदा कर सकता है। अन्यथा आपको हानि हो सकती है।

Good Health Capsule खाने का तरीका:-

Good Health Capsule की खुराक रोगी अवस्था के अनुसार दी जाती है। प्रत्येक रोगी के लिए इस कैप्सूल मात्रा अलग-अलग हो सकती है। इसलिए इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

  • एक कैप्सूल सुबह नास्ता करने से पहले और एक कैप्सूल शाम के खाना खाने से पहले इसी तरह आपको 2 कैप्सूल एक दिन में सुबह और शाम खाने है।
  • Good Health Capsule का सेवन दूध के साथ करना चाहिए। और दूध उपलब्ध ना हो तो आप इसे पानी के साथ भी ले सकते है।

ध्यान रहे:- यदि आप Good Health Capsule का सेवन डॉक्टर की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।

Good Health Capsule कहां से खरीदें:-

दोस्तों आप इस कैप्सूल को किसी भी मेडिकल से बड़ी आसानी से खरीद सकते है और अगर आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रहा है। तो आप इसे ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, मीशो, अमेज़ॉन आदि से खरीद सकते हो।

लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

Good health Capsule कितने दिन तक खाये?

दोस्तों Good health Capsule का सेवन लगातार 2 से 3 Months करना है। क्योंकि किसी भी चीज का Result थोड़े समय में नहीं मिलता है।

क्या प्रेगनेंट महिला Good health Capsule का सेवन कर सकती है?

गर्भवती महिलाओ को Good health Capsule का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। अन्यथा आपको हानि हो सकती है।

क्या Good health Capsule का इस्तेमाल करने के दौरान नशीले पदार्थो का सेवन कर सकते है?

जी नहीं। Good health Capsule का इस्तेमाल करने के दौरान नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए। अन्यथा आपको हानि हो सकती है।

क्या मोटे लोग भी Good health Capsule का सेवन कर सकते है?

मोटे लोगो को Good health Capsule सेवन नहीं करना चाहिए। क्योकि ये Capsule मोटापा व वजन बढ़ाते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top