अध्यापक शब्द रूप | Adhyaapak Shabd Roop in Sanskrit

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

Adhyaapak Shabd Roop:- अध्यापक शब्द (शिक्षक, Teacher, गुरु): अध्यापक शब्द के अकारांत पुल्लिंग शब्द के शब्द रूप, अध्यापक शब्द के अंत में “अ” की मात्रा का प्रयोग हुआ इसलिए यह अकारांत हैं।

अध्यापक शब्द अजन्त (अकारांत) पुल्लिंग संज्ञा शब्द है। सभी पुल्लिंग संज्ञाओ के शब्द रूप इसी प्रकार बनाते है। जैसे-  मानव, अश्व, दिवस, ब्राह्मण, छात्र, सूर्य, शिष्य, ग्राम, तडाग, बाण, मृग, सर्प, लोक, ईश्वर, नृप, राम, वृक्ष, सुर, कृष्ण, विद्यालय, शकट, दर्पण, दीप, बालक,देव, गज, छाग, कूप, चाप, चन्द्र आदि। कहीं – कहीं न् का ण् एवं स् का ष् हो जाता है।

Adhyaapak Shabd Roop
Adhyaapak Shabd Roop
विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाअध्यापकःअध्यापकौअध्यापकाः
द्वितीयाअध्यापकम्अध्यापकौअध्यापकान्
तृतीयाअध्यापकेनअध्यापकाभ्याम्अध्यापकैः
चतुर्थीअध्यापकायअध्यापकाभ्याम्अध्यापकेभ्यः
पंचमीअध्यापकात्/अध्यापकाद्अध्यापकाभ्याम्अध्यापकेभ्यः
षष्‍ठीअध्यापकस्यअध्यापकयोःअध्यापकानाम्
सप्‍तमीअध्यापकेअध्यापकयोःअध्यापकेषु
सम्बोधनहे अध्यापक!हे अध्यापकौ!हे अध्यापकाः!

Adhyaapak Shabd Roop in Sanskrit with Hindi Meaning

अध्यापक शब्द के रूप सातों विभक्ति में एवं तीनों वचनों में, हिंदी अर्थ के साथ

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाअध्यापकः (अध्यापक, अध्यापक ने)अध्यापकौ (दो अध्यापकों, दो अध्यापकों ने)अध्यापकाः (अनेक अध्यापकों, अनेक अध्यापकों ने)
द्वितीयाअध्यापकम् (अध्यापक को)अध्यापकौ (दो अध्यापकों को)अध्यापकान् (अनेक अध्यापकों को)
तृतीयाअध्यापकेन (अध्यापक से, अध्यापक के द्वारा)अध्यापकाभ्याम् (दो अध्यापकों से, दो अध्यापकों के द्वारा)अध्यापकैः (अनेक अध्यापकों से, अनेक अध्यापकों के द्वारा)
चतुर्थीअध्यापकाय (अध्यापक को, अध्यापक के लिए)अध्यापकाभ्याम् (दो अध्यापकों को, दो अध्यापकों के लिए)अध्यापकेभ्यः (अनेक अध्यापकों को, अनेक अध्यापकों के लिए)
पंचमीअध्यापकात्/अध्यापकाद् (अध्यापक से)अध्यापकाभ्याम् (दो अध्यापकों से)अध्यापकेभ्यः (अनेक अध्यापकों से)
षष्‍ठीअध्यापकस्य (अध्यापक का, अध्यापक के, अध्यापक की)अध्यापकयोः (दो अध्यापकों का, दो अध्यापकों के, दो अध्यापकों की)अध्यापकानाम् (अनेक अध्यापकों का, अनेक अध्यापकों के, अनेक अध्यापकों की)
सप्‍तमीअध्यापके (अध्यापक में, अध्यापक पर)अध्यापकयोः (दो अध्यापकों में, दो अध्यापकों पर)अध्यापकेषु (अनेक अध्यापकों में, अनेक अध्यापकों पर)
सम्बोधनहे अध्यापक! (हे अध्यापक!)हे अध्यापकौ! (हे दो अध्यापकों!)हे अध्यापकाः! (हे अनेक अध्यापकों!)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top