जानिये क्या है Internet? What is Internet Full Form

इंटरनेट मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्पूर्ण साधन बन चूका है, आज हर कोई Internet के उसे से बहुत से जरुरी कार्यो को ऑनलाइन ही कर लेता है। चलिए आज हम बात करेंगे Internet की, और इससे जुड़े हुआ महत्वपूर्ण तथ्यों की:-

इन्टरनेट क्या है?(Internet kya h?)

इंटरनेट एक नेटवर्क जाल है।
एक वैश्विक(ग्लोबल) नेटवर्क है, जो विभिन्न प्रकार की सूचना और संचार सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें संचार प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए परस्पर नेटवर्क प्रदान करता है। जो की बहुत से प्रकार के जानकारी और संचार सुविधाएं प्रदान करता है.
ये असल में एक बहुत बड़ा नेटवर्क जाल होता है जो Interconnected Networks का और साथ में ये एक दुसरे के साथ जुड़े रहने के लिए Standardized Communication Protocols का इस्तेमाल करते हैं.
इंटरनेट की इस जाल में दुनिया का डाटा आदान-प्रदान होता है। जैसे की आप कोई भी MP3, image, HD video Internet पर ढूढते है तो आपको चंद सेकड़ो में आपको रिजल्ट दिखाई देते है। इसमें इंटरनेट पर सबसे अच्छा होता है। उसका सर्च रिजल्ट सबसे पहले दिखाया जाता है।

दुनिया के सभी नेटवर्क में एक यूनिक IP address (Internet Protocol) होता है। Protocol का मतलब नियम और कानून से है
इंटरनेट में डाटा और इनफार्मेशन होती है जो एक निश्चित Server के जरिए जाना आना करते हैं,
Router और सर्वर ही दुनिया के सारे Computer को जोड के रखते हैं

इंटरनेट की फुल फॉर्म (Internet ki full form kya h):-

Internet की फुल फॉर्म – Interconnected Network

इंटरनेट Web Servers Worldwide का. इसलिए इसे बहुत से जगहों में World Wide Web (www) भी कहा जाता है.

तकनीकी और भाषाई स्तर पर इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहा जाता है या एक ऐसा सूचनाओं का भंडार जहां पर आपको बहुत सी समस्याओं का हल मिल जाए।

Internet ki khoj kisne ki (इंटरनेट की खोज)

America में सन 1957 में COLD WAR के समय ऐसी तकनिकी की कमी महसूस की जिससे की एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सके इसी की कमी को पूरा करने के लिए अमेरिका के रक्षा विभाग ने ARPA की स्थापना की जिसकी फुल फॉर्म Advanced Research Projects Agency है, इसी Agency ने 1969 में ARPANET की स्थापना की शुरुवात

सन 1969 टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट बनाया। इंटरनेट यूसीएलए और Stanford Research Institute के कंप्यूटरों को नेटवर्किंग करके अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा इंटरनेट बनाया गया था।

सन 1979 ब्रिटिश post Office ने पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बनाकर नई तकनीक का उपयोग की शुरुवात की।

भारत में इन्टरनेट कब शुरू हुआ था ?

भारत में इंटरनेट, विदेश संचार निगम लिमिटेड पहली कंपनी थी जिसके दवारा इंटरनेट भारत में लाया गया था, भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त सन 1995 में हुई थी लेकिन इसे शुरू 15 अगस्त के दिन किया गया था।

Internet की परिभाषा-Defination of Internet in Hindi

इंटरनेट की सरल परिभाषा
इंटरनेट विश्व स्तर पर ऐसा जुड़ा network system है जो की TCP और IP प्रोटोकॉल के उपयोग से एक कंप्यूटर से दूसरे कम्प्युटर के बीच विभिन्न प्रकार के Media के माध्यम से सूचनाएँ, Information या Data का संचार या आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है.
TCP- Transmission Control Protocol
IP-Internet Protocol

भारत में 15 अगस्त 1995 में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ था। आज इंटरनेट के जरिये युवाओ को रोजगार प्रधान हो रहे है। क्योंकि इंटरनेट Future है और भारत इसमें बढ़त की और अग्रसर है। आने वाले दिनों में भारत में इंटरनेट बहुत फ़ास्ट हो जायेगा और 6G, और 7G की टेस्टिंग बहुत जल्द देखने को मिलेगी,
कप्यूटर में इंटरनेट के कारण इसका उपयोग बढ़ गया है और यह एजुकेशन में भी इंटरनेट का उपयोग बहुत होने लगा है।
इंटरनेट का उपयोग व्यक्तिगत जरूरतों जैसे बैंकिंग, ट्रेन इंफॉर्मेशन-रिजर्वेशन और अन्य सेवाओं के लिए भी होता है।

Internet से जुडी कुछ बाते (Internet Facts) :

पहले भारत में इंटरनेट बहुत ही महॅगा था और इसका उपयोग मध्यमवर्गीय लोगो के लिए आसान नहीं था।
professional के लिए 9.6 KBPS spped ke पांच हजार रुपए सालाना चुकाने पडते थे।
इसी स्पीड को नॉन कर्मिशयल श्रेणी में पाने के लिए 15000 रुपए चुकाने होते थे।
पहले कमर्शियल कैटगेरी में छह लाख रुपए सालाना तक के प्लान थे।
दुनिया की पहली वेबसाइट info.cern.ch है।
भारत में इंटरनेट की शुरुआत vsnl (विदेश संचार निगम लिमिटेड)ने 15 august 1995 में किया था.
अभी तक ऑप्टिकल फाइबर केबल की मदद से 255 TB/S की गति हासिल की जा चुकी है
वर्ड बैंक 2021 के अनुसार सबसे अधिक इंटरनेट यूजर China 54.3% में है वही India में 34.4% यूजर भारत में है।
भारतीय सरकार अब गावो में ब्रॉड ब्रैंड को बढ़ा रही है।
सबसे अधिक इंटरनेट बंद करवाने के मामले में भारत पहले आता है।
WWW की फुल फॉर्म World Wide Web है।
Microsoft द्वारा बनाया गया Search Engine bing है।
SSL का पूरा नाम Secure Sockets Layer है
Youtube Internet पर 2005 में आया था।
इन्टरनेट पर Gmail 2004 आया था।
google इन्टरनेट पर 1997 में आया था
गूगल क्रोम इन्टरनेट की दुनियां में 2008 आया था
फिल्पकार्ट भारत की ecommerce कंपनी है।
सरकारी विभागों में उपयोग किया जाना वाला डोमेन नेम Gov. है
Internet पर एक कंप्यूटर की पहचान उसके IP एड्रेस से होती है

कीबोर्ड क्या होता है? की-बोर्ड का आविष्कार किसने और कब किया?

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते है

इंटरनेट के फायदे या इंटरनेट पर किये जाने वाले कार्य:

Uses of Internet 1

सुचना और सदेश भेजने में:

इंटरनेट के दवारा सूचना और सन्देश भेजने के एप या किसी जरिये के आवश्यकता होती है एप जैसे whatapp ,Viber,Signal ,Wickr, Facebook Messenger,Telegram ,Tox आदि।
इनके आलावा ईमेल के दवारा भी मैसेज और उसके शांत वीडियो और फोटो भी अटैच कर भजे सकते है।
आजकल लोगो की दूरिया वीडियो चैट के कारण बहुत कम हो गयी।
वीडियो कॉल whatapp और अन्य वीडियो कॉल App के दवारा की जा सकती है।

ऑनलाइन बिल पे करना

इंटरनेट के दवारा पानी, बिजली के बिल का भुगतान घर बैठे आसानी से भुगतान करे सकते है इसमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग की सहायता से हम DTH,और इलेक्ट्रिसिटी,पानी का बिल,इंटरनेट का बिल घर se भर सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग:

Internet के सहायता से घर बैठे ई-कॉमर्स कम्पनिया जैसे अमेज़न,फ्लिपकार्ट के सहायता से घर बैठे किसी भी प्रकार का सामान घर मगवा सकते है। और भी अन्य कम्पनियो के दवार भी हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है।

Office Work:

बहुत से लोग रोज ऑफिस जाने में सक्षम नहीं होते है इसलिए कुछ लोग घर पर इंटरनेट लगवा कर घर पर ही ऑफिस का वर्क करते है  कोरोना काल में बहुत से लोग कोरोना वायरस के कारण घर पर इंटरनेट लगवा कर घर से ही काम करने लगे।  लोग घर पर बैठे-बैठे मार्केटिंग का काम भी कर सकते है

‌ऑनलाइन व्यापार:

इंटरनेट पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न और अन्य कॉमर्सशिअल कंपनी के साथ आप अपना प्रोडक्ट सेल या अन्य प्रोडक्ट को BUY भी कर सकते है।

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई :

यदि आप सरकारी / प्राइवेट  नौकरी का फॉर्म अप्लाई करना चाह रहे है,तो आप भी इंटरनेट की सहायता से फॉर्म का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

Online Earn Money:

इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफार्म है। जो ऑनलाइन money earning के ऑपशन देते है। ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे-Freelancer,
Stock Market Trading,
Consultant,
E-mail marketing
Digital-marketing

Earn Online Money from YouTube,
Make Money from Facebook, Instagram,
Buy & Sell Domains,
Income from Writing Work,
Start Blogging to Earn Money Online
.आदि ऑनलाइन मनी earn करने के तरीके है स्टूडेंट्स फ्री टाइम में इन पर काम कर सकते है।

मनोरंजन:

सबसे ज्यादा इंटरनेट पर मनोरंजन के कार्यो के लिए ही उपयोग लिया जाता है।

आप घर बैठे यूट्यूब और अन्य एप्प जैसे- गाना,hugama,hotstar,MX-Player, आदि से आप अपना मनोरजन कर सकते है।

इंटरनेट की हानियाँ:

समय हानि
स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव

अश्लीता बढ़ना
रुपयों की हानि
इंटरनेट की लत
साइबर क्राइम का बढ़ना
हैकिंग को बढ़ावा
स्पैम ईमेल-अनावशयक विज्ञापन
बच्चो पर मानसिक और शारीरिक प्रभाव पड़ना

इंटरनेट क्या है परिभाषा?

इंटरनेट की सरल परिभाषा
इंटरनेट विश्व स्तर पर ऐसा जुड़ा network system है जो की TCP और IP प्रोटोकॉल के उपयोग से एक कंप्यूटर से दूसरे कम्प्युटर के बीच विभिन्न प्रकार के Media के माध्यम से सूचनाएँ, Information या Data का संचार या आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है.
TCP- Transmission Control Protocol
IP-Internet Protocol

भारत में 15 अगस्त 1995 में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ था। आज इंटरनेट के जरिये युवाओ को रोजगार प्रधान हो रहे है। क्योंकि इंटरनेट Future है और भारत इसमें बढ़त की और अग्रसर है। आने वाले दिनों में भारत में इंटरनेट बहुत फ़ास्ट हो जायेगा और 6G, और 7G की टेस्टिंग बहुत जल्द देखने को मिलेगी,

इंटरनेट क्या है इंटरनेट की विशेषता बताइए?

इंटरनेट के दवारा सूचना और सन्देश भेजने के एप या किसी जरिये के आवश्यकता होती है एप जैसे whatapp ,Viber,Signal ,Wickr, Facebook Messenger,Telegram ,Tox आदि।
इनके आलावा ईमेल के दवारा भी मैसेज और उसके शांत वीडियो और फोटो भी अटैच कर भजे सकते है।
आजकल लोगो की दूरिया वीडियो चैट के कारण बहुत कम हो गयी।
वीडियो कॉल whatapp और अन्य वीडियो कॉल App के दवारा की जा सकती है।

भारत में इन्टरनेट कब शुरू हुआ था ?

भारत में इंटरनेट, विदेश संचार निगम लिमिटेड पहली कंपनी थी जिसके दवारा इंटरनेट भारत में लाया गया था, भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त सन 1995 में हुई थी लेकिन इसे शुरू 15 अगस्त के दिन किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top