Kaak Cheshta Vidyarthee Ke Panch Gun:- नमस्कार दोस्तों आज के विद्यार्थी में यह पांच गुण होने चाहिए। हमारे शास्त्रों में एवम संस्कृति में जीवन के लिए कुछ आवश्यक नियम और संयम बता रहे हैं। हिंदू समाज शास्त्रों में विद्यार्थी जीवन को मानव जीवन का एक मज़बूत आधार माना गया है। ईश्वर की इस सृष्टि में कोई भी प्राणी बिना किसी विशेषता या गुणों के नहीं है। इस श्लोक में कौआ, बगुला एवम कुत्ते के विशेष गुणों को विद्यार्जन हेतु अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया है।

|| Kaak Cheshta Vidyarthee Ke Panch Gun ||
काक चेष्टा, बको ध्यानं,
स्वान निद्रा तथैव च ।
अल्पहारी, गृहत्यागी,
विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥
हिन्दी भावार्थ:
एक विद्यार्थी मे यह पांच लक्षण होने चाहिए..
कौवे की तरह जानने की चेष्टा,
बगुले की तरह ध्यान,
कुत्ते की तरह सोना / निंद्रा
अल्पाहारी, आवश्यकतानुसार खाने वाला
और गृह-त्यागी होना चाहिए ।