श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला | Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala :- और अभ्यासी पर दिव्य ऊर्जा के पवित्र स्पंदनों को वहन करता है। दुर्गासप्तमला या माँ दुर्गा के 32 नाम प्राचीन पवित्र ग्रंथ दुर्गासप्तशती का एक बहुत लोकप्रिय भजन है। इसका प्रत्येक शब्द देवी के कुछ गुणों का वर्णन करता है |और अभ्यासी पर दिव्य ऊर्जा के पवित्र स्पंदनों को वहन करता है। ऐसा कहा जाता है कि इन नामों का जप करने वाला निःसंदेह हर प्रकार के भय और कठिनाइयों से मुक्त हो जाता है। इस प्रकार माँ दुर्गा के इन नामों का जाप किसी के जीवन में सभी कठिनाइयों को समाप्त करने के लिए किया जाता है और सभी प्रकार की कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है।

Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala
Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala

|| Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala ||

दुर्गा दुर्गार्ति शमनी दुर्गापद्विनिवारिणी ।
दुर्गामच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ।
दुर्गतोद्वारिणी दुर्ग निहन्त्री दुर्गमापहण ।
दुर्गम ज्ञानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ।
दुर्गमा दुर्गमालोका दुर्गमात्मस्वरूपिणी ।

दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ।
दुर्गमज्ञानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी ।
दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थस्वरूपिणी ।
दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी ।

दुर्गमाङ्गी दुर्गमाता दुर्गम्या दुर्गमेश्वरी ।
दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्लभा दुर्गधारिणी ।
नामावली ममायास्तु दुर्गया मम मानसः ।
पठेत् सर्व भयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः ।

अथ श्री दुर्गा बत्तीस नामवली स्त्रोत | श्री दुर्गा बत्तीस नामवली | मां दुर्गा के 32 चमत्कारी नाम

एक समय की बात है, ब्रह्मा आदि देवताओ ने पुष्प आदि विविध उपचारों से महेश्वरी दुर्गा का पूजन किया। इस से प्रसन्न होकर दुर्गतिनाशिनी दुर्गा ने कहा: देवताओं! हम तुम्हारे पूजन से संतुष्ट है। तुम्हारी जो इच्छा हो, माँगो, मैं दुर्लभ से दुर्लभ वस्तु भी प्रदान करुगा।
दुर्गा का यह वचन सुनकर देवता बोले: देवी! तब देवता बोले देवी! एक महिषासुर नामक एक राक्षक है जो की लोकों के लिए कंटक था जिसके कारण सभी परेशान थे आपने उसको मृत्यु तक पंहुचा दिया है आप भक्तों के लिए कल्पवृक्ष हैं, हम आपकी शरण में आये हैं, अतः अब हमारे मन में कुछ भी पाने की अभिलाषा कुछ भी नहीं बची हैं। इसलिए हम जगत की रक्षा के लिए आप से कुछ पूछना चाहते हैं। माते! ऐसा कौन-सा उपाय हैं, जिस से शीघ्र प्रसन्न होकर आप संकट में पड़े हुए जीव की रक्षा करती हैं। देवेश्वरी! यह बात सर्वथा गोपनीय हो तो भी हमें अवश्य बताये। इस प्रकार देवताओ की बाते सुनकर देवी दुर्गा माता ने कहा की देवगण! सुनो-यह रहस्य अत्यंत गोपनीय और दुर्लभ हैं। मेरे 32 नामों की माला सब प्रकार की आपत्ति का विनाश करने वाली हैं। इसलिए में आपको इन सब 32 प्रकार के नामो को आपको बता रहे है।

श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला | Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala

1 दुर्गा,
2 दुर्गार्तिशमनी,
3 दुर्गापद्विनिवारिणी,
4 दुर्गमच्छेदिनी,
5 दुर्गसाधिनी,
6 दुर्गनाशिनी,
7 दुर्गतोद्धारिणी ,
8 दुर्गनिहन्त्री,
9 दुर्गमापहा,
10 दुर्गमज्ञानदा,
11 दुर्गदैत्यलोकदवानला,
12 दुर्गमा,
13 दुर्गमालोका,
14 दुर्गमात्मस्वरूपिणी,
15 दुर्गमार्गप्रदा,
16 दुर्गमविद्या,
17 दुर्गमाश्रिता,
18 दुर्गमज्ञानसंस्थाना,
19 दुर्गमध्यानभासिनी,
20 दुर्गमोहा,
21 दुर्गमगा,
22 दुर्गमार्थस्वरूपिणी,
23 दुर्गमासुरसंहन्त्री,
24 दुर्गमायुधधारिणी,
25 दुर्गमांगी,
26 दुर्गमता,
27 दुर्गम्या,
28 दुर्गमेश्वरी,
29 दुर्गभीमा,
30 दुर्गभामा,
31 दुर्गभा
32 दुर्गदारिणी

Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala In English

Durga Durgarti Shamani Durgapadvinivarini ।
Durgamachthini Durgasadhini Durgashini ।
Durgatodwarini Durg Nihantree Durgamaapahan ।
Durgam Gyanada Durgadayatilokdavanala ।
Durgama Durgamaloka Durgamataswarpini ।

Durgamarprada Durgamavidya Durgamashrita ।
Durgamgyanasasthana Durgamadhyanabhasini ।

Durgamoha Durgamga Durgamarthwarpini ।
Durgamasurashanantri Durgamayudharadhini ।

Durgamangi Durgamata Durgamya Durgameshwari ।
Durgabhima Durgabhama Durlabha Durgadharini ।

Namavali Mamayastu Durgaya Mam Manas: ।
Pathet Sarvam Bhayanumukto Bhavishyati Na Sanshayah ।

मां दुर्गा का महामंत्र क्या है?

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

कौन सा दुर्गा मंत्र शक्तिशाली है?

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥ कहा जाता है कि नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति गुणवान और शक्तिशाली बनता है। सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्ति भूते सनातनि। गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते।।

दुर्गा जी किसकी पत्नी थी?

दुर्गा असल में शिव की पत्नी आदिशक्ति का एक रूप हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top