Computer GK – Computer Question Answer | कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान क्वेश्चन

Computer GK In Hindi: आजकल Computer सभी घरो में सामान्य रूप से पायी जाने वाली मशीन हो गयी है अर्थात इसके बारे में जानना आवश्यक हो गया है। और कंप्यूटर से सबंधित Question  SSC, UPSC IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, और और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओ में आते है। इसलिए आपको इसके बारे में पता होना आवश्यक है।

Computer GK In Hindi

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान क्वेश्चन | Computer GK Questions In Hindi:

Computer General KnowledgeAnswer
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?/ कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?चार्ल्स बैबेज
टेक्स्ट या फाइल को कॉपी करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?Ctrl + C
टेक्स्ट या फाइल को पेस्ट करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?Ctrl + V
कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है ?2 दिसम्बर
सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?ENIAC
आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?1946
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?1960
कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?संगणक
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?2 दिसम्बर
CPU का पूर्ण रूप क्या है?Central Processing Unit
इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?Wolfram Alpha
1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है?1024 बाइट
1 मेगाबाइट (MB) कितने KB के बराबर होते है?1024 KB
1 गीगाबाइट (GB) कितने MB के बराबर होते है?1024 MB
1 TB (टेराबाइट) कितने GB के बराबर होते है?1024 GB
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?सिलिकॉन से
किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है?लोगो
डिस्केट की तुलना में, हार्ड डिस्क हैं?अधिक महंगा
एक उपकरण जो किसी अन्य उपकरण के नियंत्रण में संचालित होता हैकहलाता है?Slave
वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं ?ग्राफिक्स, वीडियो क्लिप्स, वीडियो मैसेज  
विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है ?America (U.S.A)
NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है ?कोलम्बिया
विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ?एनीयक
इंटरनेट को हिंदी में कहा जाता है?अंतरजाल
सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?इंटरनेट को
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है ?सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?रे टामलिंसन
पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?ISO कोलकाता (1955)
कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है ?तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है?व्यावसायिक कार्य
एक पेन ड्राइव (Pen Drive) है ?एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक
प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?FORTRAN
भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?नई दिल्ली का
अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?COBOL
किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है ?COBOL
FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा कोनींव का पत्थर’ कहा जाता है ?BASIC
वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता हैकहलाता है ?मोडेम
BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है निष्पादित करता हैकहलाती है?मशीनी भाषा
मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है?इलेक्ट्रॉनिक मेल
कम्प्यूटर ग्रिड होता है ?एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं
विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया?माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
ओरेकल (Oracle) है ?डेटाबेस सॉफ्टवेयर
जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है ?FORTRAN
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?आयरन ऑक्साइड
कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता मापते हैं ?मेगाबाइट (Mega Byte)
स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?बाइट
मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है? 
अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है ?अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?Bit
मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है ?स्टोरेज से
कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता हैकहलाता है ?डिस्क, चुम्बकीय टेप
कम्प्यूटर आँकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है ?BG (बग)
पद एम. बी. (MB) का प्रयोग किया जाता है ?मेगा बाइट्स के लिए
निम्नलिखित में से कौनसी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?FORTRAN
संगणकों (Computers) में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं ?सिलिकन के
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?जे. एस. किल्बी ने
माइक्रो प्रोसेसर के आविष्कारक का नाम है?रॉबर्ट नोयस,  गार्डन मूर
कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है?/ कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है ?CPU, MONITER
कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है ?CPU
सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है ?लेजर प्रिन्टर
सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं?परिकलन क्षमता अधिक एवं वृहत स्मृति भंडार
आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?द्विआधारी अंक पद्धति
Digital Computer किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?गणना
SIM का पूरा रूप है? (SIM Full Form)सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल  (Subscribers Identity Module)
कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्रामनियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दज) सामग्री को कहा जाता है ?सॉफ्टवेयर
सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?सुपर कंप्यूटर
IMAC एक प्रकार का हैमशीन
वेबसाइट नाम में http क्या है ?प्रोटोकॉल
स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं ?वर्कबुक
एप्पल के संस्थापक कौन है?Tim Cook
कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा?क्वाण्टम कम्प्यूटर
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक कौन है ?Bill Gates
एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज– 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?2000 me
सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ? DOC
एमएसवर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ?स्पेलिंग में त्रुटि
नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?Ctrl + N
E.D.P क्या है ?इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?इनपुट
प्रथम गणना यंत्र है ?अबैकस
Ctrl+cCopy
Ctrl+DFill Down
Ctrl+FFind
Ctrl+GGoto
Ctrl+HReplace
Ctrl+KInsert Hyperlink
Ctrl+NNew Workbook (create a new workbook.)
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता हैउसे क्या कहा जाता है ?माइक्रोचिप
कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?वॉन न्यूमान
Win+Sविंडोज सर्च करें
विंडोज शटडाउन विकल्प पॉपअप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?Alt + F4
OS का अर्थ है?प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
Ctrl+Escस्टार्ट मेन्यू ओपेन करें
Win+Lकंप्यूटर लॉक करें
Win+Iसेटिंग्स ओपेन करें
रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?Ctrl + Alt + Del
भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया थाभारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Alt+Tabएक विंडो से दूसरे विंडो में जाएं
Alt+F4विंडो को बंद करें /SHUT DOWN
स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ?Window Logo
विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौनसी की का इस्तेमाल होता है ?F6
प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लूप्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?चार्ल्स बैबेज
सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?जोसेफ मेरी
ईथरनेट संबंधित है ?LAN
एंड्रॉइड क्या है?मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
कम्पयूटर कौनसी भाषा पर कार्य करता है?मशीनी भाषा
Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?Windows NT
माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?चतुर्थ पीढ़ी
बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?Edge
फोल्डर फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?Explorer
भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर हैपरम 10000
Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?2015
Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया हैजो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?HALO
कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?हार्डवेयर

Computer GK In Hindi

आज कम्प्यूटर शिक्षा का अनिवार्य अंग बन गया है। कंप्यूटर के बिना शिक्षा प्रणाली शून्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर की जरूरत महसूस की जा रही है। यही कारण है की आज हर प्रतियोगी परीक्षा में कंप्यूटर बहुत महत्वपूर्ण विषय है, और इससे जुड़े प्रश्न आपसे पूछे जाते हैं| ताकि यह पता चल सके की आपको कंप्यूटर का कितना ज्ञान है, (Computer Question Answer in Hindi) क्योंकि अब आधे से ज़्यादा काम कंप्यूटर की मदद से ही किये जाते हैं|

इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है?hypertext transfer protocol (HTTP)
मल्टी प्रोसेसिंग (Multi-Processing) होती है ?एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
CPU में कंट्रोलमेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं?अर्थमैटिक/लॉजिक
कीबोर्डमाउसजॉयस्टिक आउटपुट डिवाइस या इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं?Input device.
जब आप मोबाइल फोन पर कोई उत्पाद खरीदते हैंतो लेनदेन कहलाता है?एम-कॉमर्स(M-commerce)
पहला मैकेनिकल कैलकुलेटर बनाने वाला व्यक्ति था?ब्लेस पास्कल
एक छोटा निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटासा होता हैक्या कहलाता है ?नोटबुक कंप्यूटर
इंटरनेट पर उत्पादों और सेवाओं को खरीदना और बेचना क्या कहलाता है?ई-कॉमर्स
VIRUS का पूर्ण रूप है ? VIRUS FULL FORM?Virtual information resource under seizure
बिजली बंद होने पर कैशे और मुख्य मेमोरी अपनी सामग्री खो देंगे क्योंकि?वे अस्थिर हैं।
कंप्यूटर के बूट होने पर कंप्यूटर पर चलने वाला पहला प्रोग्राम है?ऑपरेटिंग सिस्टम
व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान का मिथ्याकरण करके आपसे गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के प्रयास कहलाते हैं?फ़िशिंग घोटाले
Ms-Dos ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रोग्रामर कौन थेबिल गेट्स
आपके कंप्यूटर से इंटरनेट पर फाइल ट्रांसफर करने की प्रक्रिया कहलाती है?अपलोड
पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों में किस इलेक्ट्रॉनिक घटक का उपयोग किया गया था?वैक्यूम ट्यूब
कंप्यूटर में सभी गणितीय और तार्किक कार्य किसके द्वारा किए जाते हैं?सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
RAM का पूर्ण रूप क्या है?Random Access Memory. (यादृच्छिक अभिगम स्मृति)
प्रिंटर किस प्रकार के डिवाइसआउटपुट या इनपुट का उदाहरण है?आउटपुट Device
Google एक ब्राउज़र या एक खोज इंजन है?Search Engine
नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर को दिया गया पता क्या कहलाता है?आईपी ​​पता(IP Address)
उस सॉफ़्टवेयर का नाम क्या है जो हमें वेब पेजों के माध्यम से ब्राउज़ करने की अनुमति देता हैक्या कहलाता है?Browser
Oracle Corporation के संस्थापक कौन हैं?लॉरेंस जे एलिसन
CD ROM ड्राइव में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?ऑप्टिकल
एक प्रोग्राम जो हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लेवल लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता हैकहलाता है?संकलक (Compiler)
किसी एप्लिकेशन से कॉपी किया गया डेटा किसमें संग्रहीत किया जाता है?क्लिपबोर्ड
कौन सा उपकरण डेटा और प्रोग्राम के बीच अंतर को समझ सकता है?माइक्रोप्रोसेसर
सर्वर ऐसे कंप्यूटर होते हैं जो अन्य कंप्यूटरों को संसाधन प्रदान करते हैं?नेटवर्क
विशिष्ट नियम और शब्द क्या हैं जो एक एल्गोरिथम के तार्किक चरणों को व्यक्त करते हैंवाक्य – विन्यास(Syntax)
एक्सेल स्प्रेडशीटपावरपॉइंटवर्ड प्रोसेसिंग किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं?Application Software
डेटा जो सार्थक तरीके से व्यवस्थित या प्रस्तुत किया गया हैकहलाता हैInformation (जानकारी)
दो या दो से अधिक निर्देशों का एक साथ निष्पादन क्या कहलाता है?मल्टीप्रोसेसिंग
बाइनरी भाषा में वर्णमाला के प्रत्येक अक्षरप्रत्येक संख्या और प्रत्येक विशेष वर्ण का एक अनूठा संयोजन होता है?8 bits
सॉफ़्टवेयर कोड में त्रुटि खोजने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?डिबगिंग (Debugging)
पेंटियम’ शब्द किससे संबंधित है?माइक्रोप्रोसेसर
C, Java, PHP, C++ किसके उदाहरण हैं?प्रोग्रामिंग भाषा
विंडोज़ में किसी दस्तावेज़ को प्रिंट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?Ctrl + P
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टमविंडोज 8′ किस अमेरिकी कंपनी का उत्पाद है?माइक्रोसॉफ्ट
वर्कशीट की मूल इकाई जिसमें आप एक्सेल में डेटा दर्ज करते हैंकहलाती है?Room
आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले कमांडों तक त्वरित पहुंच प्रदान करने वाले बटन और मेनू में क्या होता है?टूलबार
एक वेब साइट का मुख्य पृष्ठ कहलाता है?Home page
ATM Full form क्या है?Automated Teller Machine.
एक्सेल प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती है?वर्कशीट फ़ाइल
इंटरनेट में ‘www’ का पूर्ण रूप क्या है?वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
हाल ही में सभी हाई एंड स्मार्टफोन AMOLED स्क्रीन से लैस रहे हैं। इसका फुल फॉर्म क्या है?सक्रिय मैट्रिक्स कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड
किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?ब्लेज पास्कल
​​कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंकिंग सिंबल को क्या कहा जाता है?कर्सर
कौन सा फ़ंक्शन एक्सेल में संख्याओं के समूह में सबसे बड़े मान की गणना करता है?=Max()
एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम किस सॉफ्टवेयर दिग्गज का उत्पाद है?गूगल
जीमेलएक वेब आधारित ईमेल सेवा किस कंपनी का उत्पाद है?गूगल
.doc, .xls, .ppt, .html किसके उदाहरण हैं?एक्सटेंशन
जीमेलएक वेब आधारित ईमेल सेवा किस कंपनी का उत्पाद है?गूगल
MS-Excel डिफ़ॉल्ट रूप से किस प्रकार के दस्तावेज़ बनाने की अनुमति देता हैवर्कशीट (.xls)
कंप्यूटर पर काम करते समय डेटा अस्थायी रूप से किस मेमोरी में संग्रहीत किया जाता है?RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी)
मदर बोर्ड पर घटकों के बीच सूचना का संचार किसके माध्यम से होता है?Buses
कंप्यूटर प्रोग्राम के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले निर्देश किस प्रकार की मेमोरी से प्राप्त होने की संभावना है?कैश मैमोरी
MS-Word डिफ़ॉल्ट रूप से किस प्रकार के दस्तावेज़ बनाने की अनुमति देता है?दस्तावेज़ फ़ाइल (.doc)
MS-Powerpoint डिफ़ॉल्ट रूप से किस प्रकार के दस्तावेज़ बनाने की अनुमति देता है(Presentation File)प्रस्तुति फ़ाइल (.ppt)
लिनक्स किस प्रकार का ऑपरेशन सिस्टम हैखुला स्त्रोतOpen Source
पेज सेटअप में किसी पेज के हॉरिजॉन्टल ओरिएंटेशन को ……..के रूप में संदर्भित किया जाता है?landscape
हार्ड ड्राइव का डीफ़्रैग्मेन्टेशन किसके लिए किया जाता है?अधिक खाली स्थान बनाना
एनालॉग लाइनों पर डिजिटल डेटा ले जाने के लिए प्रयुक्त उपकरण को क्या कहा जाता है?Modulator
एक वेब साइटजिस पर कोई व्यक्ति या उपयोगकर्ताओं का समूह नियमित रूप से रायसूचना आदि दर्ज करता हैकहलाती है?ब्लॉग
एक डेटाबेस में प्राथमिक कुंजी का उद्देश्य है?विशिष्ट रूप से एक रिकॉर्ड की पहचान करें (Uniquely identify a record)
BIOS का पूर्ण रूप है ?बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम(Basic Input Output System)
किसी दस्तावेज़ की मुद्रित प्रति को अक्सर कहा जाता है?हार्ड कॉपी
SMPS का पूर्ण रूप है?Switched Mode Power Supply
कॉपी करते समय टेक्स्ट या ग्राफिक्स को अस्थायी रूप से किसमें स्टोर किया जाता है?क्लिपबोर्ड (Clipboard)
एक पॉइंटर हाथ के आकार का होता है जब इसे …………….. के ऊपर रखा जाता है?हाइपरलिंक
MICR का FULL FORMMagnetic Ink Character Recognition
प्रोग्राम जो रन टाइम लाइन से लाइन पर प्रोग्राम का अनुवाद और निष्पादन करता है उसे क्या कहा जाता है?Interpreter (दुभाषिया)
वायरलेस हैंडहेल्ड उपकरणों के माध्यम से सामान/सेवाओं को खरीदने और बेचने को क्या कहा जाता है?Mobile Commerce
FTP FULL FORMफाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल(File Transfer Protocol)
कंप्यूटर डेटा को स्टोर करने और गणना करने के लिए ………………. संख्या प्रणाली का उपयोग करते हैं?Binary (बायनरी)
DOS FULL FORMDisk Operating System
हार्डवेयर जो आपके कंप्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करता है जो टेलीफोन लाइनों पर यात्रा कर सकता हैकहलाता है?मोडम (Modem)
………… वायरलेस मोबाइल उपकरणों को इंटरनेट और उसकी सेवाओं तक पहुँचने की अनुमति देता है?WAP (Wireless Application Protocol)
कंप्यूटर को निर्देशित करने वाले निर्देशों के समूह को क्या कहा जाता है?program
प्रशिक्षण अभ्यास के लिए एक कंप्यूटर नियंत्रित उपकरण जो काम के माहौल की नकल करता है उसे क्या कहा जाता है?Simulator
CD-ROM का अर्थ है?कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
ईथरनेट का उपयोग करता है?बस की स्थिति (Bus Status)
आईबीएम 1401 एक है?दूसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
इनपुट या आउटपुट मीडिया के रूप में उपयोग किए जाने वाले छिद्रित कागज को क्या कहा जाता है?Paper Tape
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक था ?वैक्यूम ट्यूब और वाल्व (vacuum tubes and valves)
वेबसाइट पर लौटने वाले उपयोगकर्ता की पहचान करने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?कुकीज़ (Cookies)
सबसे लोकप्रिय पहली पीढ़ी का कंप्यूटर कौन सा था?आईबीएम 1650
कंप्यूटर के सीपीयू में लॉजिकल यूनिट की जिम्मेदारी है?संख्याओं की तुलना करने के लिए (To Compare Numbers)
पर्सनल कंप्यूटर उद्योग किसके द्वारा शुरू किया गया था?आईबीएम (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मशीन)/ IBM (International Business Machines)

Also Read:-

Internet क्या है
Input Device क्या है परिभाषा और इसके विभिन्न प्रकार
Computer Full Form: Computer Definition, पीढ़ियाँ
Microsoft Word: 100+ Shortcut Keys
Microsoft-excel-shortcut-keys
Computer 110+ General Awareness(Full Forms) Questions Most Important for RSCIT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top