Alp Viram Chinh in Hindi | अल्प विराम चिह्न की परिभाषा, प्रयोग और नियम

Join Our WhatsApp Channel Join Now
Join Our Telegram Channel Join Now

इस लेख में हम अल्प विराम चिन्ह के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इस लेख में हम जानेगे अल्प विराम की परिभाषा और उदाहरण एवं प्रयोग आप यहाँ पर Alp Viram Kise Kahate Hai और साथ ही Alp Viram Examples in Hindi के बारे में जानेगे।

Alp Viram Chinh
Alp Viram Chinh

Alp Viram Chinh

अल्पविराम चिन्ह का अर्थ Alp Viram meaning –

अल्प शब्द का मतलब होता है थोड़ा या कम इसलिए अल्पविराम का अर्थ थोड़ी या कम देर के लिए रुकना होता है
बोलते समय वाक्य को अर्थपूर्ण, भावपूर्ण और स्पष्ट बनाने के लिए, वाक्य के बीच में हम थोड़ी देर के लिए रुकते हैं, इसी ठहराव को लिखते समय जिस चिह्न का प्रयोग किया जाता है, उसे अल्पविराम चिह्न (Alp Viram Chinh)  कहते हैं।

अल्प विराम के प्रयोग की स्थितियाँ निम्नलिखित हैं-
वाक्य में जब दो या अधिक समान पदों,
वाक्यांशों तथा वाक्यों में संयोजक अव्यय ‘और’ की संभावना हो, तब वहाँ अल्प विराम का प्रयोग होता है। जैसे-

पदों में – बोलो , मत चुप रहो।
वाक्यों में – राजू काम पर रोज आता है, काम करता है और चला जाता है। यहाँ पर दो से अधिक पदों में पार्थक्य दिखाई देता है।
ये दोनों वाक्य एक जैसे हैं लेकिन अल्पविराम के प्रयोग से दोनों का अर्थ बिल्कुल अलग हो गया है।

जहाँ शब्दों को दोहराते समय विचारों की अधिकता के कारण विशेष बल दिया जाय वहाँ अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग होता है। जैसे-

  1. रुको भी, वह रो रहा है।
  2. नहीं, नहीं यह अन्याय है।
  3. वह दूर गांव के दूसरे किनारे से आ रहा है।
    इन्हीं बातों के नाटकीय ढंग से कहने पर अल्प-विराम चिन्ह के स्थान पर विस्मयादि बोधक (!) का प्रयोग करना चाहिए।

अल्पविराम का प्रयोग (Alp Viram Chinh Ka Prayog)

वाक्यांश के अंदर एक ही प्रकार के शब्दों को रोकने या अलग करने के लिए, अल्पविराम चिह्नों का उपयोग करें।
हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अल्प विराम चिह्नों का उपयोग होता है। हिंदी भाषा के संक्षिप्त अल्प विराम चिन्ह नियम और प्रयोग नीचे दिए गए हैं।

  1. वाक्यांश के अंदर एक ही प्रकार के शब्दों को रोकने या अलग करने के लिए, अल्पविराम चिह्नों का उपयोग करें।

👉 उदाहरण के लिए:-
उसको बाज़ार से किताबें, पेन्सिल, रबर आदि सामान खरीदना है।
मनोज ने बच्चों के लिए आम, अमरूद, केले आदि ख़रीदे।
मैंने दूकान से मिठाई, पकौड़े, आइसक्रीम आदि चीज़ें खाई।

2. अल्प विराम चिह्न का प्रयोग किसी एक वाक्य के सभी खंडो के बीच या उपवाक्यों के मध्य थोड़ा रुकने या उन्हें अलग करने के लिए किया जाता है।

👉 उदाहरण के लिए:-
वो आया, खाना खाया और वापस चला गया।
क्रोध, चाहे जैसा भी हो, मनुष्य को दुर्बल बनाता है।
मोहन लाल बेटों के नाम, कुल 52,000 रुपए छोड़ गए थे।
हवा चली, आँधी आई और बारिश हुई।
उपरोक्त उदाहरणों में आप देख सकते हैं की वाक्य के उपवाक्यों को अलग करने के लिए अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

3. अल्प विराम चिह्न (Alp Viram Chinh) का प्रयोग अवतरण चिन्ह से ठीक पहले भी किया जाता है।

👉 उदाहरण के लिए:
उसने मुझसे कहा, “तुम बहुत अच्छे लड़के हो।”
उसने मुझे कहा, “तुम बहुत अच्छे लड़की हो।”
बड़े भैया बोले, “भाई मुझे तुम पर गर्व है”

4. अल्प विराम चिन्ह (Alp Viram Chinh) का प्रयोग सम्बोधन कारक की संज्ञा और सम्बोधन के पश्चात् किया जाता है।

👉 उदाहरण के लिए:-
रवि, तुम आज फिर देर से आए हो।
ये लो, मैं यह चला।
महादेव, तू ही सबका रखवाला है।
लाओ, मुझे देदो।

5. अल्प विराम चिह्न (Alp Viram Chinh) का प्रयोग समानाधिकरण शब्दों के बीच में भी किया जाता है।

👉 उदाहरण के लिए:
ईरान के बादशाह, नादिरशाह ने दिल्ली पर चढ़ाई की।
विदेहराज की पुत्री वैदेही, राम की पत्नी थी।

6. अल्प विराम चिह्न का प्रयोग वाक्य के मध्य आए क्रिया विशेषण या विशेषण उपवाक्य प्रयुक्त होने पर, उनको अलग करने के लिए किया जाता है।

👉 उदाहरण के लिए:
संत महात्माओं ने, समय-समय पर, यह उपदेश दिया है।
यह बात, यदि सच पूछो तो, मैं भूल ही गया था।

7. अल्प विराम का प्रयोग शब्दों एवं वाक्यांशों की पुनरावृत्ति होने पर किया जाता है और विशेषकर वहाँ, जहाँ उन पर विशेष बल दिया जाए।

👉 उदाहरण के लिए:
यह किताब उपयोगी, बहुत उपयोगी है।
मैं तुमसे नाराज़, बहुत नाराज़ हूँ।
वह दूर, बहुत दूर रहता है।
वो वहाँ,थोड़ी दूर पर रहते है।

8. उस, इस, तब, या, अब आदि जैसे शब्दों के लिए एक वाक्यांश में गायब हो तो, अल्प विराम चिह्न का उपयोग:-

👉 उदाहरण के लिए:-
जब खाना ही है, खा लो। (यहाँ अल्प विराम का प्रयोग ‘तब/तो’ के स्थान पर हुआ है।
मैं जो मंगवा रहा हूं, जल्दी लाओ। (यहाँ अल्प विराम का प्रयोग ‘वह’ के स्थान पर हुआ है)
जब खाना ही है, खा लो। (यहाँ अल्प विराम का प्रयोग ‘तब/तो’ के स्थान पर हुआ है)
वह जहाँ बैठ जाता है, सो जाता है। (यहाँ अल्प विराम का प्रयोग ‘वहाँ’ के स्थान पर हुआ है)
तुम्हें अपने मन की ही करनी है, कर लो।
जब लेना ही है, ले लो।

9. सयुक्त वाक्य के प्रधान उपवाक्यों में घना सम्बन्ध होने पर उनके के बीच में अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

👉 उदाहरण – पहले मैंने महल देखा, फिर मैंने राजा का किला देखा, और वहाँ से मैं गाँव चला गया।

उपरोक्त सभी स्थितियों के अलावा संख्या के अंकों को अलग करने के लिए, छंदों में यति के पश्चात्, उदाहरणों को अलग करने के लिए और वाक्य में जहाँ थोड़ा रुकने का भाव आए तो वहाँ पर अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग-

👉 वाक्यों के भीतर एक ही प्रकार के शब्दों को अलग करने में।
जैसे – राजू ने ख़रीदे कुछ फल, सब्जी आदि।
👉 वाक्य के उपवाक्यों को अलग करने में –
जैसे – हवा चली, पानी बरसा और ओले गिरे।
👉 दो वाक्यों के बीच संयोजक का प्रयोग न किये जाने पर –
जैसे – राकेश ने सोचा, अच्छा हुआ जो मैं नहीं गया।

👉 समय सूचक शब्दों को अलग करने में –
जैसे – कल गुरुवार, दिनांक 15 मार्च से परीक्षाएं प्रारम्भ होंगी।
👉 समान पदों व वाक्यों को अलग करने में –
जैसे – हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ही है।
👉 समानाधिकरण शब्दों के बीच में –
जैसे – सुनील की पुत्री किरण, श्याम की पत्नी थी।
👉 हाँ, अस्तु के पश्चात् –
जैसे – हाँ, तुम अंदर आ सकते हो।

👉 पत्र में अभिवादन समापन के पश्चात –
जैसे – भवदीय, पूज्य पिताजी
👉 उद्धरण चिह्न के पूर्व –
जैसे – श्याम ने कहा, “मैं तुम नहीं जनता ।

अल्प विराम चिन्ह के उदाहरण – (Alp Viram Chinh Ke Udaharan)

रोको मत, जाने दो।
बोलो, मत चुप रहो।
ठहरो, तुम यह मत खाओ।
बैठो, खाना खा कर जाना।
राम बैठो, खाना खाकर जाना।
आओ बैठो, बैठ कर चाय पीते हैं।
दीपक ने निखिल से कहा, चले जाओ।
गणित, विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रिय विषय है।
रोहन, तुम खेत में जाकर ताज़ा सब्ज़ियां ले आओ।
रुको, तुम तुम किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकते।
तुम आये, नहाये और नए कपड़े पहन कर चले गए।
आज धूप नही निकाली है, इसलिए कपड़े नही सूखे है।
मैं चला जाता, मुझे मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है।
मार्केट से आते समय फल, सब्जियां, साबुन आदि लेते आना।

अल्पविराम चिह्न कैसा होता है?

अल्पविराम चिन्ह को अर्ध विराम चिह्न के ऊपर वाला बिंदु हटाकर प्रदर्शित किया जाता है जो यह दर्शाता है कि जहाँ अर्धविराम की तुलना में कम देर के लिए रुकना हो, तो वहाँ अर्ध विराम चिह्न प्रयोग किया जाता है।

अल्प विराम चिह्न का संकेत कैसा होता है?

अल्पविराम चिन्ह को इंग्लिश में कॉमा कहते हैं। इस चिह्न को (,) के द्वारा दर्शाया जाता है।

अल्प विराम का प्रयोग कहां किया जाता है?

वाक्यों में संयोजन अव्यय ‘और’ की जरूरत हो वहां अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top